नई दिल्ली । आज भारत के नागरिक अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इस कोरोना संकटकाल में आजादी की 73वीं सालगिरह का यह जश्न आगे अपनी कुछ खास विशेषताओं के साथ याद किया जाता रहेगा. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी ये स्वतंत्रता दिवस खास रहेगा क्योंकि वो लगातार सातवीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे. इस तरह वो सातवें ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो आजादी की सालगिरह पर सातवीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे.
इस बार स्वतंत्रता दिवस की मुख्य थीम ‘जय-भारत’ है और इस बार कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरे कार्यक्रम के दौरान दिखाई दे रहो है.
लालकिले पर 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झंडा फहराने में सहयोग एक महिला सैन्य अधिकारी मेजर श्वेता पांडे करेंगी. 74वें स्वतंत्रता दिवस को मौके पर थलसेना की मेजर श्वेता पांडेय फ्लैग-ऑफिसर होंगी. वह राष्ट्रीय ध्वज फहराने में पीएम नरेंद्र मोदी की सहायता करेंगी.
हर साल आजादी के जश्न के कार्यक्रम में 700-800 लोग शामिल होते हैं लेकिन इस साल कोरोना संकटकाल के कारण सिर्फ 100-150 लोग ही इसके समारोह का हिस्सा होंगे. वहीं, कोविड महामारी को देखते हुए इस साल स्कूली बच्चे स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा नहीं है. करीब 500 एनसीसी कैडेट्स इस बार लाल किले पर दर्शक-दीर्घा में मौजूद होंगे.
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के तुरंत बाद ही ‘राष्ट्रीय-गार्ड’ पीएम को नेशनल-सैल्यूट दिया जाएगा. राष्ट्रीय-गार्ड में कुल 32 जवान होंगे, जो तीनों सेनाओं और दिल्ली पुलिस के होंगे. सभी का एक-एक अफसर भी शामिल होंगे. थलसेना के ग्रेनेडियर रेजीमेंटल सेंटर का बैंड राष्ट्रगान की धुन बजाएगा. इस बैंड का नेतृत्व कर रहे हैं सूबेदार-मेजर अब्दुल गनी. इसके तुंरत बाद 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. थलसेना की फील्ड-बैटरी ये सलामी देगी. इसके बाद प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved