• img-fluid

    Independence Day 2023: दिल्ली अभेद्य किले में तब्दील, 10 हजार से अधिक जवान तैनात

  • August 14, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebrations) के लिए देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) तैयार है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली किले में तब्दील (converted into a fort) हो गई है। 1000 फेस रिकग्निशन कैमरे (1000 face recognition cameras), एंटी-ड्रोन सिस्टम (Anti-drone system) और 10,000 से अधिक पुलिस (More than 10,000 soldiers) लाल किले और आसपास तैनात रहेंगे।

    कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है, क्योंकि दो साल की अवधि के बाद कोई कोविड-19 प्रतिबंध नहीं है। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस बिना किसी कोविड-19 प्रतिबंध के पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इसलिए, पुलिस की मजबूत और पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।


    सुरक्षा के नजरिये से अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर जानकारी भी साझा करेंगे। दिल्ली पुलिस सुरक्षा उद्देश्यों के लिए तकनीकी प्रणालियों का भी उपयोग करेगी। प्रधानमंत्री के रूट से लेकर लाल किले के आसपास कई किलोमीटर के दायरे पर सुरक्षाकर्मी व खुफिया एजेंसियां नजर रखेंगी। लाल किले के आसपास 11 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। केवल आपातकालीन और विशेष लेबल वाले वाहनों को गुजरने की अनुमति होगी। वहीं, राष्ट्रीय पर्व पर सुरक्षा में कोई कोताही न हो इसकी समीक्षा के लिए रविवार को फुल ड्रेस रिहर्सल भी हुई।

    आज रात सीमाएं होंगी सील, यमुना में भी कमांडो तैनात
    शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने रविवार को टीम के साथ यमुना में गश्त भी की। इसके अलावा लाल किले की दीवार से दिल्ली की सीमाओं तक सुरक्षा के अचूक व पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी सीमाएं सोमवार से सील कर दी जाएंगी। कड़ी जांच के बाद ही वाहनों को दिल्ली में प्रवेश मिलेगा। दिल्ली पुलिस आतंकी व बदमाशों से संबंधित सूचनाओं को लेकर पड़ोसी राज्यों की पुलिस के भी संपर्क में है।

    उत्तरी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार लाल किले के पास लगातार पीसीआर वैन पेट्रोलिंग कर रही हैं। इसके अलावा यमुना में भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। यमुना में दिल्ली पुलिस के कमांडो, गोताखोरों की टीम के साथ लगातार गश्त पर रहेंगे, ताकि किसी भी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया जा सके।

    15 अगस्त को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, कई रास्ते बंद
    यातायात पुलिस के मुताबिक, 15 अगस्त को लेकर लाल किले के आसपास आम जनता के लिए यातायात सुबह 4 बजे से 10 बजे तक बंद रहेगा। नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निशाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड और इसके लिंक रोड से लेकर नेताजी सुभाष मार्ग, राजघाट से आईएसबीटी तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओव तक बाहरी रिंग रोड मंगलवार को सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा।

    बिन पार्किंग लेबल वाहनों के लिए ये सलाह
    जिन वाहनों पर स्वतंत्रता दिवस के लिए पार्किंग लेबल नहीं है, वे सी-हेक्सागोन, इंडिया गेट, कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग से जाने से बचे। निजामुद्दीन खट्टा और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड, और निज़ामुद्दीन खट्टा से सलीमगढ़ बाईपास के माध्यम से आईएसबीटी कश्मीरी गेट बाहरी रिंग रोड तक।

    यह भी जानें
    -शांति वन की ओर पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल बंद रहेगा।
    -सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन खट्टा और वजीराबाद ब्रिज के बीच मालवाहक वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी
    -सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 11 बजे तक महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों को अनुमति नहीं दी जाएगी।
    -डीटीसी सहित स्थानीय सिटी बसों को सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 11 बजे तक आईएसबीटी कश्मीरी गेट और रिंग रोड, एनएच-24 (एनएच-9)/एनएच टी-पॉइंट (निजामुद्दीन खट्टा) के बीच रिंग रोड पर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।
    -लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली मुख्य रेलवे स्टेशन पर समाप्त होने वाली बसों की संख्या कम की जाएगी या उनका मार्ग बदल दिया जाएगा। मंगलवार सुबह 11 बजे के बाद सामान्य बस सेवा बहाल कर दी जाएगी।

    Share:

    अडानी पर हिंडनबर्ग मामले में, SEBI ने की रिपोर्ट तैयार

    Mon Aug 14 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। अडानी-हिंडनबर्ग विवाद (Adani Hindenburg Case) पर सुनवाई होने वाली है। गौतम अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग (Hindenburg) द्वारा लगाए गए आरोपों पर सेबी (SEBI) की फाइनल रिपोर्ट तैयार है। शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाली संस्था सेबी अपनी रिपोर्ट इसी सप्ताह सुप्रीम कोर्ट को सौंपने वाली है। बता दें कि इकोनॉमिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved