नईदिल्ली। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के 75 साल पूरे होने के मोके पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नौवीं बार लाल किले (Red Fort) पर राष्ट्रीय ध्वज (Tiranga) फहराया और देश को संबोधित किया. आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश अमृत महोत्सव मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Mod) ने सोमवार सुबह ट्वीट कर सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
उन्होंने (Prime Minister Modi) तिरंगा फहराने के बाद देश को संबोधित करते हुए कहा कि, आज विश्व के कोने-कोने में भारत का तिरंगा आन, बान, शान से लहरा रहा है. पीएम मोदी ने कहा, आज का ये दिन ऐतिहासिक है. आज नए संकल्प और नई साह के साथ कदम बढ़ाने का शुभ अवसर है. आजादी के जंग में गुलामी का पूरा काल खंड संघर्ष में बीता है. हिंदुस्तान का कोई कोना ऐसा नहीं था जहां के लोगों ने सैकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो. अपनी जिंदगी न खपाई हो. आहुती न दी हो. आज हम सब देशवासियों के लिए हर महापुरुष को, त्यागी को बलिदानी को नमन करने का अवसर है. उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने का अवसर है.
Addressing the nation on Independence Day. https://t.co/HzQ54irhUa
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2022
पीएम ने आगे कहा, जब हम स्वतंत्रता संग्राम की बात करते हैं तो हम आदिवासी समुदाय को नहीं भूल सकते. भगवान बिरसा मुंडा, सिद्धू-कान्हू, अल्लूरी सीताराम राजू, गोविंद गुरु- ऐसे असंख्य नाम हैं जो स्वतंत्रता संग्राम की आवाज बने और आदिवासी समुदाय को मातृभूमि के लिए जीने और मरने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा है कि हमने बहुत कुछ झेला है. कभी आंतकवाद, कभी युद्ध, कभी अन्न का संकट हमने झेला है. आजादी का पूरा कालखंड संघर्ष में बीता है. आज हर एक बलिदानी और त्यागी को नमन करने का अवसर है. वीर सावरकर, नेताजी और अंबेदकर को याद करने का समय है.
When there is stability in governance, fast decision making, spirit of Jan Bhagidari prevails for nation's development: PM @narendramodi
Live: https://t.co/nhJTQlznND#HarGharTiranga #IndiaAt75 #IndependenceDay pic.twitter.com/E04ORErwW4
— PB-SHABD (@PBSHABD) August 15, 2022
लाल किले से पीएम मोदी ने कहा कि, हर भारत गर्व से भर जाता है जब वे भारत की महिलाओं की ताकत को याद करते हैं- चाहे वह रानी लक्ष्मीबाई हो, झलकारी बाई, चेन्नम्मा, बेगम हजरत महल. पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि, आजादी के जंग में गुलामी का पूरा काल खंड संघर्ष में बीता है. हिंदुस्तान का कोई कोना ऐसा नहीं था जहां के लोगों ने सैकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ जंग न की हो. अपनी जिंदगी न खपाई हो. आहुती न दी हो. आज हम सब देशवासियों के लिए हर महापुरुष को, त्यागी को बलिदानी को नमन करने का अवसर है. उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लेने का अवसर है.
उन्होंने कहा है कि देश मंगल पांडे, तात्या टोपे, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, अशफाकउल्ला खान, राम प्रसाद बिस्मिल और ब्रिटिश शासन की नींव हिलाने वाले हमारे असंख्य क्रांतिकारियों का आभारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इसके साथ ही कहना यह रहा कि आज विश्व के कोने-कोने में भारत का तिरंगा आन, बान, शान से लहरा रहा है. मैं इस स्वतंत्रता दिवस पर सभी भारतीयों और भारत से प्यार करने वालों को बधाई देता हूं. नए संकल्प के साथ नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने का दिन है.
During 'Azadi Mahotsav', we remembered our many national heroes: PM Modi
LIVE: https://t.co/nhJTQlznND#HarGharTiranga #IndiaAt75 #IndependenceDay pic.twitter.com/0CWh61SHYW
— PB-SHABD (@PBSHABD) August 15, 2022
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved