रूट तय किए जाने के विरोध में संगठित नहीं हो पाए चालक
इंदौर। शहर (Indore) में जिला प्रशासन ने बेतरतीब ट्रैफिक (Traffic) को सुधारने के लिए तेजी से बढ़ रहे ई-रिक्शा (E-Rikshaw) को नियंत्रित करने के साथ ही इनके रूट तय करने का फैसला लिया है। ई-रिक्शा चालक इससे खुश नहीं हैं और आज से ई-रिक्शा चालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी, लेकिन यह हड़ताल पहले ही दिन फेल नजर आई। सुबह से सैकड़ों ई-रिक्शा सवारियां, स्कूली बच्चे और सामान तक ले जाते सडक़ों पर दौड़ते नजर आए।
कुछ ई-रिक्शा चालकों ने सोमवार को नेहरू पार्क (Nehru Park) में एक बैठक करते हुए जिला प्रशासन द्वारा रूट तय किए जाने और राजबाड़ा पर प्रवेश रोकने जैसे फैसलों के खिलाफ आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की थी। इसके बाद ई-रिक्शा चालकों ने ई-रिक्शाओं पर पोस्टर भी चिपकाए। हड़ताल का समर्थन कर रहे ई-रिक्शा चालकों का कहना था कि आज से शहर की सभी सात हजार ई-रिक्शा बंद हो जाएंगे और विरोधस्वरूप आज से चिमनबाग मैदान पर ई-रिक्शा चालक अपनी गाडिय़ां खड़ी करके तब तक विरोध करेंगे, जब तक कि उनकी मांगें मान नहीं ली जाती, लेकिन आज हड़ताल बेअसर नजर आई। सुबह से शहर के सभी प्रमुख मार्गों पर आम दिनों की तरह ही ई-रिक्शा सवारियों को ले जाते नजर आए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved