जबलपुर । देशभर की 41 आयुध निर्माणियों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ यूनियंस ने मुखर विरोध शुरू कर दिया है। आगामी 12 अक्टूबर से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें जीसीएफ, ओएफके, वीएफजे, जीआईएफ के AIDEF, INDWF,BPMS की सभी यूनियनों के पदाधिकारियों की हड़ताल की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई और इसे सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
ऑल इंडिया डिफेंस एंप्लाइज फेडरेशन एआईडीईएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएन पाठक ने बताया कि देश की 41 ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों के प्रस्तावित निगमीकरण के खिलाफ आगामी 12 अक्टूबर से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारियों के लिए देश भर की ऑडनेंस फैक्ट्रीयों सहित अन्य रक्षा संस्थानों की यूनियनों ने कमर कस ली है। रक्षा विभाग की हर यूनियन प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से हड़ताल में शामिल है। जबलपुर स्थित ऑर्डीनेंस फैक्ट्रीयों जीसीएफ, ओएफके, व्हीएफजे, जीआईएफ की तीनों फेडरेशन AIDEF, INDWF, BPMSकी यूनियनों ने फैक्ट्री के अंदर व्यापक जनसमर्थन का कार्यक्रम चला रखा है, जिसे सभी सहयोग मिल रहा है। कर्मचारी नेता नेम सिंह, शिव पांडे, रामप्रवेश समेत अन्य ने कर्मचारियों को एकजुट रहने तथा हड़ताल को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved