• img-fluid

    इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की अमर्यादित टिप्पणी, कहा-‘श्रीराम और कृष्ण को जेल भेज देता

  • October 23, 2023

    भोपाल (Bhopal)। प्रयागराज स्थित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. विक्रम (Professor Dr. Vikram) ने एक बार फिर विवादित बयान (controversial statement) दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि यदि आज प्रभु श्री राम होते मैं ऋषि शंभुक का वध करने के आरोप में धारा 302 के तहत जेल भेज देता। वहीं अगर कृष्ण होते तो महिलाओं के साथ शारीरिक प्रताड़ना के आरोप में उनको जेल भेज देता।



    सोशल मीडिया पर उनकी विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद अब कई हिंदूवादी संगठनों की प्रतिक्रिया सामने आई है। बजरंग दल के संयोजक शुभम कुशवाहा ने उनकी इस विवादित पोस्ट को लेकर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि इलाहाबाद विवि के प्रोफेसर ने हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी कर बहुसंख्यक हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। उन्होंने अपनी शिकायत में प्रोफेसर को अरेस्ट करने और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन पर टिप्पणी करने की मांग की है।

    वहीं मामले में विश्व हिंदू परिषद् ने प्रतिक्रिया दी है। विहिप ने प्रोफेसर विक्रम के कठोर कार्रवाई की मांग की है। विहिप के प्रयागराज प्रांत के संगठन मंत्री नितिन ने कहा कि ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करना हिंदू समाज को भड़काया जा रहा है। यह सब कुछ सुनियोजित है।

    बहुसंख्यक हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसी अमर्यादित टिप्पणी की गई है। प्रोफेसर पर पुलिस और प्रशाासन को तुरंत कार्रवाई करते हुए निलंबित कर देना चाहिए। बता दें कि इससे पहले भी विक्रम कई बार हिंदुओं पर अमर्यादित टिप्पणी कर चुके हैं। इसको लेकर विवि के छात्रों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।

    Share:

    Earthquake : तीन देशों में भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके

    Mon Oct 23 , 2023
    श्रीनगर (Srinagar)। म्यांमार-नेपाल सहित जम्मू-कश्मीर में भूकंप (Earthquake in Jammu and Kashmir including Myanmar and Nepal) के झटके महसूस किए गए हैं. बीते 12 घंटे के भीतर अलग-अलग जगहों पर कई भूकंप आए हैं. आज तड़के साढ़े 6 बजे म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिसकी तीव्रता 4.3 बताई जा रही है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved