• img-fluid

    IND-W vs ENG-W: भारत ने दूसरे महिला टी20 मैच में इंग्लैंड को 8 रनों से हराया

  • July 12, 2021

     

    नई दिल्ली। भारत (India) ने दूसरे महिला टी20 इंटरनेशनल मैच (women’s t20 international match) में इंग्लैंड (England) को 8 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर किया. आक्रामक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की तूफानी पारी और स्पिनरों की कसी हुई गेंदबाजी से भारत (India) को यह कामयाबी मिली. भारतीय स्पिनरों ने इसके बाद शिकंजा कस दिया और सीरीज को जीवंत बनाए रखा. तीसरा टी20 मैच14 जुलाई को चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा.

    रविवार को होव में खेले गए मुकाबले में शेफाली वर्मा (38 गेंदों पर 48 रन) और स्मृति मंधाना (16 गेंदों पर 20 रन) ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े, लेकिन इन दोनों के बीच में धीमे पड़ने और फिर दो रनों के अंदर पवेलियन लौटने से भारत दबाव में आ गया. भारत ने चार विकेट पर 148 रन बनाए, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दो चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन और दीप्ति शर्मा ने 27 गेंदों पर नाबाद 24 रन का योगदान दिया.

    इंग्लैंड (England) को टैमी ब्यूमोंट (50 गेंदों पर 59 रन) और कप्तान हीथर नाइट (28 गेंदों पर 30 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. इन दोनों के लगातार गेंदों पर आउट होने के बाद भारत को वापसी का मौका मिल गया. इंग्लैंड की टीम का स्कोर 14वें ओवर तक दो विकेट पर 106 रन था, लेकिन आखिर में वह 8 विकेट पर 140 रन ही बना पाई.


    भारत (India) की तरफ से लेग स्पिनर पूनम यादव ने चार ओवर में 17 रन देकर दो और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने 18 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि स्नेह राणा ने चार ओवरों में केवल 21 रन दिए. इस तरह से इन तीन स्पिनरों ने 12 ओवरों में केवल 56 रन दिए और 3 विकेट लिये.

    अरुंधति रेड्डी ने अपने पहले ओवर में ही डैनी वाइट (3) को आउट करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. ऋचा घोष ने अच्छे फॉर्म में चल रही नताली साइवर (एक) को सीधे थ्रो पर रन आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई. इंग्लैंड (England) की टीम हालांकि ब्यूमोंट के प्रयासों से पावरप्ले में 52 रन बनाने में सफल रही.

    ब्यूमोंट ने 39 गेंदों पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना नौवां अर्धशतक पूरा किया. दीप्ति शर्मा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करके नाइट के साथ उनकी साझेदारी तोड़ी. अगली गेंद पर नाइट रन आउट हो गईं, जबकि सोफिया डंकले (4) भी नहीं टिक पाईं, जिससे भारत को वापसी का मौका मिल गया. ब्यूमोंट ने अपनी पारी में 7 और नाइट ने 4 चौके लगाए.

     

    Share:

    नेपाल: संसद भंग करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

    Mon Jul 12 , 2021
    काठमांडू। नेपाल(Nepal) का उच्चतम न्यायालय(Supreme court) राष्ट्रपति विद्या भंडारी (President Vidya Bhandari) द्वारा संसद को भंग किए जाने के खिलाफ दायर विभिन्न याचिकाओं पर सोमवार को अपना फैसला सुना सकता है। उम्मीद की जा रही है कि न्यायालय के इस फैसले से देश में महीनों से चल रहा राजनीतिक गतिरोध समाप्त हो जाएगा। प्रधानमंत्री केपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved