नई दिल्ली। भारत (India) के इंग्लैंड दौरे (England tour) का अंत वनडे सीरीज में मेजबानों का सूपड़ा साफ करने के साथ हुआ। इस जीत के साथ टीम इंडिया(team india) ने स्टार पेसर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को विदाई भी दी, लेकिन मैच का आखिरी विकेट विवाद का हिस्सा बन गए जिसने एक नई बहस को जन्म दिया। दरअसल, शानदार बल्लेबाजी कर रही चार्लोट डीन को दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने मांकडिंग आउट कर भारत को जीत दिलाई। दीप्ति शर्मा की इस हरकत के बाद इंग्लैंड के फैंस मैदान पर ही उनकी आलोचना करते दिखे, मगर कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट करती हुईं नजर आईं। हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा कि दीप्ति ने नियमों के खिलाफ जाकर कुछ नहीं किया है।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया था इशारा
44वें ओवर में जब दीप्ति शर्मा गेंदबाजी कर रही थी तब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें चार्लोट डीन को मांकडिंग करने का इशारा दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर खूब वायरल हो रहा है। चार्लोट डीन ने 80 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 47 रनों की पारी खेली। वह इस तरह आउट होने के बाद काफी निराश दिखी और मैदान पर ही उनकी आंखें नम हो गई।
Here's what transpired #INDvsENG #JhulanGoswami pic.twitter.com/PtYymkvr29
— 𝗔𝗱𝗶𝘁𝘆𝗔 (@StarkAditya_) September 24, 2022
मैच का सार
बात मुकाबले की करें तो भारत (India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना (50) और दिप्ति शर्मा (68*) के अर्धशतकों की मदद से मेजबानों के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम 153 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए रेनुका सिंह ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, वहीं अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल रही झूलन गोस्वामी के खाते में दो सफलताएं आईं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved