• img-fluid

    IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर, शुभमन गिल बोले- बल्लेबाजी ले डूबी

  • July 07, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। वर्ल्ड चैंपियन (World champion) भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team.) को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने हराकर बड़ा उलटफेर (Big upset) किया. टीम इंडिया (Team India) एक सप्ताह पहले विश्व विजेता (World champion) बनी थी. मेजबान जिम्बाब्वे ने पहले टी20 मैच में भारत को 13 रन से हराकर सीरीज में बढ़त बना ली है. टीम इंडिया के रणबांकुरे 116 रन का टारगेट नहीं हासिल कर सके. हार के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि उन्हें बल्लेबाजी ले डूबी. गिल का कहना है कि जिस तरह से बल्लेबाज आउट हुए उसे देखकर काफी निराशा हुई।


    भारत की जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ टी20 में तीसरी हार है. हार के बाद शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा, ‘मैच में पारी के आधा खत्म होने तक हमने पांच विकेट खो दिए थे. अगर मैं अंत तक क्रीज पर टिका रहता तो अच्छा होता. मैं जिस तरह से आउट हुआ और मैच जिस तरह से आगे बढ़ा उससे मैं बहुत निराश हूं. हमारे लिए थोड़ी उम्मीद थी. लेकिन 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अगर आपका 10वें नंबर का बल्लेबाज मैदान पर हो तो आपको पता चल जाता है कि कुछ गड़बड़ है।

    गिल ने कहा कि टीम अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर सकी. बकौल शुभमन गिल, ‘हमने समय लेने और अपनी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने की बात की थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.’ भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच रविवार को इसी वेन्यू पर खेला जाएगा।

    शुभमन गिल की अगुआई वाली युवा भारतीय टीम बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण कम अनुभवी जिम्बाब्वे से 13 रन से पराजित हो गई. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट पर 115 रन पर रोक दिया. पर उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को काफी मुश्किल आई जिसने पावरप्ले में चार विकेट गंवा दिए. और पूरी टीम 19.5 ओवर में 102 रन पर सिमट गई।

    Share:

    सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा बाड़ तोड़ने की कोशिश, BSF ने घुसपैठ कर रहे बांग्लादेशी तस्करों को खदेड़ा

    Sun Jul 7 , 2024
    किशनगंज (Kishanganj)। बीएसएफ के जवानों (BSF soldiers) ने गुरुवार रात भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh border) पर राष्ट्रीय सुरक्षा बाड़ (National Security Fence) को तोड़ने की कोशिश कर रहे एक तस्कर को मार गिराया। इस घटना को बीएसएफ की 152 वीं बटालियन ने अंजाम दिया है। जवानों ने छह-सात बांग्लादेशी तस्करों (Six-seven Bangladeshi smugglers) की आवाजाही देखी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved