img-fluid

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे के खिलाफ T20I सीरीज में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI? जानें

July 06, 2024

ई दिल्‍ली(New Delhi) । भारत के जिम्बाब्वे(Zimbabwe of India) दौरे का आगाज आज यानी 6 जुलाई से होने जा रहा है। सीरीज(Series) का पहला मुकाबला(First encounter) हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club)में खेला जाएगा। जिम्बाब्वे दौरे पर एकदम नई नवेली भारतीय टीम पहुंची है, जिसमें कई फ्यूचर स्टार छिपे हैं। ऐसे में बीसीसीआई चयनकर्ताओं समेत हर एक भारतीय फैंस की इस सीरीज पर नजर रहने वाली है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के रिटायर होने के बाद टीम को जरूर इस फॉर्मेट में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी खलेगी, मगर अगले टी20 वर्ल्ड कप को अभी दो साल का समय है, ऐसे में भारतीय टीम खुदको तैयार करना चाहेगी।

जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल सिर्फ तीन खिलाड़ियों (यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन) को जगह मिली थी, मगर स्वदेश वापसी में हुई देरी के चलते ये तीनों खिलाड़ी पहले दो T20I से बाहर हो गए हैं।


इस टूर के लिए शुभमन गिल को कप्तान चुना गया है। ऐसे में हर किसी की नजरें इस पर टिकी है कि वह किन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरते हैं। हालांकि गिल ने ओपनिंग जोड़ी के साथ नंबर-3 के खिलाड़ी का नाम साफ कर दिया है।

शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 से पूर्व हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया था कि उनके ओपनिंग पार्टनर अभिषेक शर्मा होंगे, वहीं ऋतुराज गायकवाड़ नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे।

भारतीय प्लेइंग XI की बात करें तो, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ के बाद नंबर-4 पर रियान पराग, नंबर-5 पर ध्रुव जुरेल और नंबर-6 पर रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है।

वॉशिंगटन सुंदर टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं, वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में उन्हें रवि बिश्नोई का साथ मिल सकता है।

इसके अलावा तीन तेज गेंदबाज खलील अहमद, आवेश खान और तुषार देशपांडे हो सकते हैं।

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, ध्रुप जुरेल, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, आवेश खान, तुषार देशपांडे

जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय स्क्वॉड- शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, रवि बिश्नोई, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा

Share:

डेविड मिलर के कैच पर सूर्या को लेकर बोले रोहित शर्मा, कहा- अच्‍छा हुआ बॉल हाथ में बैठ गई नहीं तो...

Sat Jul 6 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। टी20 वर्ल्ड कप 2024(t20 world cup 2024) का खिताब जीतकर देश लौटी टीम इंडिया (Team India returned to the country)फिलहाल सम्मान समारोह(felicitation ceremony) में व्यस्त है। 4 जुलाई को देश लौटने के बाद बीसीसीआई ने वानखेड़े स्टेडियम में उन्हें मुंबई के फैंस के आगे सम्मानित किया था, अब प्रदेश सरकार खिलाड़ियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved