नई दिल्ली। भारत (India) ने जिम्बाब्वे (zimbabwe ) को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. अब सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. दूसरे वनडे में भारत के लिए विकेटकीपर बैट्समैन संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अच्छा प्रदर्शन किया. इसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया. सैमसन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 38.1 ओवरों में ऑल आउट होने तक 161 रन बनाए. इस दौरान भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 7 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने 8 ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट लिया. सिराज ने एक मेडन ओवर भी निकाला. प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा को भी एक-एक विकेट मिला.
जिम्बाब्वे के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Indian team) ने 25.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए सैमसन के साथ-साथ शिखर धवन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 21 गेंदों में 33 रन बनाए. धवन की इस पारी में 4 चौके शामिल रहे. शुभमन गिल ने 34 ओवरों में 33 रन बनाए.दीपक हु्ड्डा ने 25 रनों का योगदान दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved