• img-fluid

    IND vs ZIM: शुभमन गिल ने सेलिब्रेशन के लिए किसके हाथ सौंपी विनिंग ट्रॉफी? फैंस भी गदगद

  • July 15, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। शुभमन गिल(Shubman Gill) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India)ने जिम्बाब्वे(Zimbabwe) को 5 मैच की टी20 सीरीज (5 match T20 series)में 4-1 से रौंदा। सीरीज के पहले मैच(first match of the series) में भले ही भारत को उलटफेर का शिकार होना पड़ा हो, मगर अगले चार मुकाबलों में टीम ने अपना ए गेम दिखाते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विनिंग सेलिब्रेशन के लिए जब टीम एकजुट हुई तो हर किसी की नजरें नए कप्तान शुभमन गिल पर ही थी। हर कोई यह देखना चाहता था कि क्या गिल धोनी द्वारा चलाई गई परंपरा को फॉलो करते हैं या नहीं। गिल भारतीय फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने विनिंग सेलिब्रेशन के लिए ट्रॉफी टीम के युवा खिलाड़ियों को सौंपी।

    धोनी ने अपने कार्यकाल के दौरान इस परंपरा को शुरू किया था। वह हर सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल सबसे युवा खिलाड़ियों को सौंप दिया करते थे। इस परंपरा को रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर हार्दिक पांड्या तक हर किसी ने फॉलो किया। अब शुभमन गिल को ऐसा करता देख भारतीय फैंस का दिल गदगद हो गया।


    शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद ट्रॉफी सीरीज में डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल, अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे और रियान पराग के हाथों में सौंपी। इन सभी के साथ भारत ने अपना विनिंग मूमेंट कैप्चर किया।

    कैसा रहा इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे आखिरी टी20?

    टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने संजू सैमसन के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 167 रन बोर्ड पर लगाए। सैमसन के अलावा कोई भारतीय 30 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। हालांकि उम्दा गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया यह मैच 42 रनों से जीतने में कामयाब रही। भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 125 रनों पर ढेर कर यह मैच अपने नाम किया। मुकेश कुमार भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्हें 4 विकेट मिली, वहीं शिवम दुबे ने दो विकेट चटकाए।

    Share:

    US: राष्ट्रपति बाइडन की दो टूक- चुनावी साल में हिंसा का खतरा, सावधानी जरूरी

    Mon Jul 15 , 2024
    वॉशिंगटन। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Former President Donald Trump) पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने प्राइम टाइम संबोधन में कहा कि ‘यह समय शांत रहने का है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा अधिकारियों ने चुनावी वर्ष में हिंसा के जोखिम की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन (Republicans) सम्मेलन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved