नई दिल्ली (New Delhi)। शुभमन गिल(Shubman Gill) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India)ने जिम्बाब्वे(Zimbabwe) को 5 मैच की टी20 सीरीज (5 match T20 series)में 4-1 से रौंदा। सीरीज के पहले मैच(first match of the series) में भले ही भारत को उलटफेर का शिकार होना पड़ा हो, मगर अगले चार मुकाबलों में टीम ने अपना ए गेम दिखाते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विनिंग सेलिब्रेशन के लिए जब टीम एकजुट हुई तो हर किसी की नजरें नए कप्तान शुभमन गिल पर ही थी। हर कोई यह देखना चाहता था कि क्या गिल धोनी द्वारा चलाई गई परंपरा को फॉलो करते हैं या नहीं। गिल भारतीय फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने विनिंग सेलिब्रेशन के लिए ट्रॉफी टीम के युवा खिलाड़ियों को सौंपी।
𝙒𝙄𝙉𝙉𝙀𝙍𝙎!#TeamIndia clinch the T20I series 4⃣-1⃣ 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/TZH0TNJKro#ZIMvIND pic.twitter.com/ulza0Gwbd7
— BCCI (@BCCI) July 14, 2024
धोनी ने अपने कार्यकाल के दौरान इस परंपरा को शुरू किया था। वह हर सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी स्क्वॉड में शामिल सबसे युवा खिलाड़ियों को सौंप दिया करते थे। इस परंपरा को रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर हार्दिक पांड्या तक हर किसी ने फॉलो किया। अब शुभमन गिल को ऐसा करता देख भारतीय फैंस का दिल गदगद हो गया।
शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद ट्रॉफी सीरीज में डेब्यू करने वाले ध्रुव जुरेल, अभिषेक शर्मा, तुषार देशपांडे और रियान पराग के हाथों में सौंपी। इन सभी के साथ भारत ने अपना विनिंग मूमेंट कैप्चर किया।
कैसा रहा इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे आखिरी टी20?
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने संजू सैमसन के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 167 रन बोर्ड पर लगाए। सैमसन के अलावा कोई भारतीय 30 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। हालांकि उम्दा गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया यह मैच 42 रनों से जीतने में कामयाब रही। भारतीय गेंदबाजों ने जिम्बाब्वे को 125 रनों पर ढेर कर यह मैच अपने नाम किया। मुकेश कुमार भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्हें 4 विकेट मिली, वहीं शिवम दुबे ने दो विकेट चटकाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved