हरारे। भारत ((Indian cricket team )) ने पहले एकदिनी (first ODI) में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला में 1-0 की बढ़त (1-0 lead in ODI series) हासिल कर ली है। इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 40.3 ओवर में 189 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल के बेहतरीन नाबाद अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 30.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 192 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
धवन ने 113 गेंदों पर 8 चौकों की बदौलत नाबाद 81 रन बनाए, जबकि गिल ने 72 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 82.रन बनाए।
इस मुकाबले में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दसवें ओवर तक टीम ने तदिवानाशे मारुमनी (08), इनोसेंट काइया (04) सीन विलियम्स (1) और स्ले मधेवेरे (5) पवेलियन लौट गए। इनमें से तीन खिलाड़ियों को दीपक चाहर और एक को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा। प्रसिद्ध कृष्णा ने 17वें ओवर में सिंकदर रजा (12) के पवेलियन भेज जिम्बाब्वे को पांचवां झटका दिया। कृष्णा ने अपना दूसरा विकेट रियान बर्ल (11) को आउट करके लिया। इसके बाद अक्षर पटेल ने कप्तान रेगिस चकाबवा (35) और ल्यूक जांग्वे (13) को आउट कर जिम्बाब्वे को दो झटके दिये।
29वें ओवर तक 110 रनों पर 8 विकेट गिरने के बाद ब्रॉड इवेंस और रिचर्ड नगारावा ने जिम्बाब्वे की पारी को संभाला और 9वें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर टीम को मैच में वापसी दिलाई। प्रसिद्ध कृष्णा ने 40वें ओवर में नगारावा को बोल्ड कर यह साझेदारी तोड़ी। नगारावा ने 42 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की बदौलत 34 रन बनाए। 41वें ओवर में अक्षर पटेल ने विक्टर न्याउची को शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर जिम्बाब्वे की पारी का अंत किया। ब्रॉड इवेंस 29 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की बदौलत 33 रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे की टीम 40.3 ओवर में 189 रनों पर सिमट गई।
भारत की तरफ से दीपक चाहर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved