img-fluid

Ind vs WI: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज ने घोषित की टीम

July 08, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (West Indies Cricket Board) ने भारत के खिलाफ (against india) आगामी दो मैच की टेस्ट सीरीज (upcoming two match test series) के पहले मुकाबले के लिए स्क्वॉड का ऐलान (Squad announced for first match) कर दिया है। इस स्क्वॉड में उन्होंने 13 खिलाड़ियों के साथ दो ट्रेवलिंग रिजर्व भी चुने हैं। यह टेस्ट मैच 12 से 16 जुलाई के बीच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा और इसी सीरीज से भारत और वेस्टइंडीज दोनों टीमें अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण की शुरुआत करेगी।

क्रैग ब्रैथवेट भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी जारी रखेंगे, वहीं जर्मेन ब्लैकवुड को उप-कप्तान चुना गया है। इस स्क्वॉड में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह दी गई है, वहीं 30 वर्षीय हरफनमौला रहकीम कॉर्नवाल की भी 2021 के बाद टीम में वापसी हुई है।


बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है, जबकि साथी बाएं हाथ के एलिक अथानाजे टीम में दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। नवंबर 2021 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल और बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन की भी टीम में वापसी हुई है।

स्क्वॉड का ऐलान करते हुए मुख्य चयनकर्ता डॉ डेसमंड हेन्स ने कहा ‘बांग्लादेश के हालिया ‘ए’ टीम दौरे पर हम मैकेंजी और अथानाज की बैटिंग अप्रोच से बहुत प्रभावित हुए। ये दो युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अच्छे स्कोर बनाए और बहुत परिपक्वता के साथ खेले और हमारा मानना है कि वे एक अवसर के हकदार हैं।’

हम भारत के खिलाफ मोती के बिना खेलेंगे क्योंकि वह चोट के बाद रिहैब कर रहे हैं। ऐसे में स्पिन डिपार्टमेंट में वारिकन और कॉर्नवाल को मौका दिया गया है। वे दोनों पहले भी टेस्ट मैच स्तर पर खेल चुके हैं और अपना काम करने में सक्षम हैं।

हेन्स ने आगे कहा ‘हमारे कैंप में जेडन सील्स थे जिन्होंने सर्जरी के बाद तेजी से रिकवरी की है, हालांकि, हमें लगा कि वह अभी वापसी के लिए तैयार नहीं है, और हम इस स्तर पर उसे जोखिम में नहीं डालना चाहते। काइल मेयर्स पर भी विचार किया गया लेकिन निगल्स के चलते उन्हें नहीं चुना गया है।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड- क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाज़, टेगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, किर्क मैकेंज़ी, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जोमेल वारिकन।

ट्रैवलिंग रिजर्व: टेविन इमलाच, अकीम जॉर्डन।

Share:

काफी पुराना है एनसीपी और बीजेपी का 'याराना', जाने कब-कब दोनों एक दूसरे के प्रति झुके

Sat Jul 8 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । शरद पवार (Sharad Pawar) की बनाई पार्टी एनसीपी (NCP) भले ही सत्ता में कांग्रेस (Congress) के करीब रही लेकिन उनकी पार्टी का भाजपा (BJP) के प्रति झुकाव कभी भी राजनीति में कोई अचंभे वाली बात नहीं थी। 31 एनसीपी विधायकों के साथ शरद पवार के खिलाफ बगावत करने और महाराष्ट्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved