अहमदाबाद। बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में भारत (India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 44 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच (Third and final match of the series) आज 11 फरवरी को खेला जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत क्लीन स्वीप करना चाहेगा। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज आखिरी मैच जीतकर सम्मान बचाना चाहेगी।
बिना बदलाव के उतर सकती है वेस्टइंडीज
नियमित कप्तान कीरोन पोलार्ड चोट के कारण दूसरे वनडे में नहीं खेले थे। उनके जगह पर खेलने वाले ओडियन स्मिथ ने प्रभावित किया है। पोलार्ड आखिरी मैच में भी आराम कर सकते हैं और स्मिथ को एक बार फिर प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। सीरीज गंवा चुकी कैरेबियाई टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।
संभावित एकादश: किंग, होप (विकेटकीपर), ब्रावो, ब्रूक्स, पूरन (कप्तान), होल्डर, स्मिथ, एलन, जोसेफ, हुसैन और रोच।
इन बदलाव के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
कप्तान रोहित शर्मा पहले ही बता चुके हैं कि सीरीज के आखिरी मुकाबले में शिखर धवन वापसी करेंगे। धवन और रोहित की सलामी जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है। इसके अलावा रवि बिश्नोई भी अपना अंतरराष्ट्रीय पर्दापण कर सकते हैं। सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम कम से कम दो बदलाव कर सकती है।
संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), धवन, राहुल, कोहली, ऋषभ (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, शार्दुल, सिराज, बिश्नोई, चहल और कृष्णा।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक 229 वनडे में 48.78 की औसत से 9,270 रन बनाए हैं। वह आखिरी मुकाबले में रनों के मामले में श्रीलंका के अरविन्द डिसिल्वा (9,284) को पीछे छोड़ सकते हैं। युजवेंद्र चहल ने 61 वनडे मैचों में 27.44 की औसत से 104 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में उमेश यादव (106) और कुलदीप यादव (107) से आगे निकल सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved