अहमदाबाद। साउथ अफ्रीका के खिलाफ (against south africa) सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया (team india) की नजरें विंडीज के खिलाफ सीरीज पर टिक गई हैं.इसी कड़ी में भारतीय टीम के खिलाड़ियों (Indian team players) ने शुक्रवार को अपना पहला व्यापक अभ्यास सत्र पूरा किया। गुरुवार को भी टीम ने हल्की प्रैक्टिस की थी, जहां खिलाड़ियों के साथ ट्रेनर भी थे।
शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को छोड़कर शुक्रवार को सभी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ कोविड-19 जांच में निगेटिव आने के बाद अभ्यास सत्र में मौजूद थे. खिलाड़ियों ने दूधिया रोशनी में अभ्यास किया और यह एक पूर्ण सत्र था. समझा जाता है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को खिलाड़ियों से मिलवाया।
विराट कोहली, ऋषभ पंत और अन्य खिलाड़ियों ने नेट पर बल्लेबाजी की, जबकि एकदिवसीय टीम में वापसी कर रहे कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी ने गेंदबाजी की. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और हरफनमौला शार्दुल ठाकुर ने भी नेट में बॉलिंग का जमकर अभ्यास किया।
टीम में शामिल किए गए सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल तीन दिन के लिए पृथकवास हैं और केएल राहुल के उपलब्ध नहीं होने पर शुरुआती मैच के लिए एक विकल्प होंगे. विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है और वह भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
गौरतलब है कि बुधवार को सलामी बल्लेबाज धवन, रिजर्व सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वेस्टइंडीज श्रृंखला शुरू होने से पहले अनिवार्य पृथकवास के दौरान हुई कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए थे. चार अन्य लोग भी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आये थे, जिसमें नेट गेंदबाज नवदीप सैनी का भी नाम शामिल था।
अब यह लगभग निश्चित हो गया है कि धवन, ऋतुराज और अय्यर की तिकड़ी श्रृंखला में नहीं खेल पाएगी. उन्हें एक हफ्ते लंबे पृथकवास में रहना होगा और फिर आरटी-पीसीआर की जांच में दो बार निगेटिव आना होगा।
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सफेद गेंद की सीरीज के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में इकट्ठा हुई थी. वनडे सीरीज छह फरवरी से अहमदाबाद में शुरू होगी जो भारत का 1000वां वनडे मैच भी होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved