• img-fluid

    Ind vs WI: टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को तीन दिन में किया चित

  • July 15, 2023

    डोमिनिका (Dominica)। भारत (India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को डोमिनिका टेस्ट (Dominica Test) मैच में एक पारी और 141 रनों (Innings and 141 runs) से हरा (Defeated) दिया है. टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन (14 जुलाई) मेजबान टीम (host team) की दूसरी पारी 130 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड हासिल कर ली है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा।

    दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर आर. अश्विन (R. Ashwin) कहर बनकर टूटे। अश्विन के बिछाए जाल में एक-एक करके कैरेबियन बल्लेबाज फंसते चले गए. एलिक अथानाज 28 रनों के साथ सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले प्लेयर रहे. अश्विन ने 21.3 ओवरों की गेंदबाजी में कुल 71 रन खर्च करके सात विकेट चटकाए. वहीं रवींद्र जडेजा को दो और मोहम्मद सिराज को एक सफलता हासिल हुई।


    अश्विन ने की रिकॉर्ड्स की बारिश
    अश्विन ने 34वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. अश्विन का विदेशी जमीन पर किसी टेस्ट इनिंग्स में यह सबसे बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन रहा. इस मुकाबले की पहली पारी में भी अश्विन ने पांच विकेट हासिल किए थे. यानी अश्विन ने मुकाबले में 131 रन देकर 12 विकेट चटकाए. विदेशी जमीन पर किसी टेस्ट मैच में अश्विन का यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा. इसके साथ ही विदेशी धरती पर किसी भारतीय का यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस भी रहा।

    अश्विन ने आठवीं बार किसी टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। भारतीय गेंदबाजों में अश्विन से पहले सिरफ अनिल कुंबले ही ऐसा कर पाए थे. अश्विन के पास अब अनिल कुंबले से भी आगे निकलने का मौका है. अश्विन ने छठी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं।

    टेस्ट मैचों की दोनों पारियों में सर्वाधिक बार पांच विकेट
    11 – मुथैया मुरलीधरन
    8- रंगना हेराथ
    6- सिडनी बार्न्स
    6- रविचंद्रन अश्विन

    भारत- वेस्टइंडीज टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट
    89- कपिल देव
    76- मैल्कम मार्शल
    74- अनिल कुंबले
    72- रविचंद्रन अश्विन
    68 – श्रीनिवास वेंकटराघवन

    Share:

    इटावा लायन सफारी में बब्बर शेर के 5 शावकों का जन्म और 4 की मौत!

    Sat Jul 15 , 2023
    लखनऊ (Lucknow)। UP के लखीमपुर खीरी स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र (Dudhwa Tiger Reserve Area) में 4 बाघों की मौत के बाद अब इटावा लायन सफारी (Etawah Line Safari) में बब्बर शेर (Babbar Sher) के 4 शावकों की मौत से हड़कंप मच गया है। जुलाई माह शुरू होते ही इटावा लायन सफारी में एक आश्चर्यजनक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved