नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को 16 फरवरी से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज (T20 series against West Indies) खेलनी है। सीरीज शुरु होने से पहले ही दो भारतीय खिलाड़ी इससे बाहर (Two Indian players out) हो गए हैं। उप-कप्तान केएल राहुल और स्पिन ऑलराउंर अक्षर पटेल इस टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। राहुल हाल ही में वनडे सीरीज में खेलते हुए चोटिल हुए थे और अब टी-20 सीरीज मिस करेंगे। वनडे सीरीज में भी उन्होंने केवल एक ही मैच खेला।
राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे निजी कारण से मिस किया था और फिर दूसरे वनडे में उन्होंने 48 रनों की पारी खेली थी। इसी मैच में फील्डिंग करते समय राहुल चोटिल हुए थे। सीरीज के आखिरी वनडे में राहुल नहीं खेले और अब पता चला है कि उनको हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है। फिलहाल वह आराम करेंगे और दोबारा फिटनेस हासिल करके मैदान पर वापसी की कोशिश करेंगे।
पिछले साल शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह दोबारा बनाने वाले अक्षर फिटनेस के कारण आगामी टी-20 सीरीज मिस करेंगे। अक्षर हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए थे और अब वह रिहैब से गुजर रहे हैं। अक्षर ने पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में हिस्सा लिया था। अब वह राहुल के बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) जाएंगे और अपनी फिटनेस साबित करेंगे।
राहुल और अक्षर के टी-20 सीरीज से बाहर होने का फायदा रुतुराज गायकवाड़ और दीपक हूडा को मिला है। हाल ही में अपना वनडे डेब्यू करने वाले हूडा को अब टी-20 सीरीज की टीम में शामिल किया गया है। हूडा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो वनडे मैच खेले हैं। रुतुराज को भी वनडे टीम में रखा गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। अब वह टी-20 टीम में जगह बनाने की उम्मीद में होंगे।
टी-20 सीरीज के लिए अब ऐसी है भारतीय टीम
रोहित शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, दीपक हूडा, युजवेंद्र चहल, वाशिंग्टन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved