नई दिल्ली (New Delhi)। भारत और वेस्टइंडीज (India and West Indies) की टीमें शनिवार को चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले (Fourth T20 International match) में आमने-सामने होंगी। 5 मैचों की सीरीज (5 match series) में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) 2-1 से आगे चल रही है। वेस्टइंडीज का प्रदर्शन इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के मुकाबले काफी अच्छा रहा है। यह मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर सीरीज का 5वां मुकाबला भी खेला जाना प्रस्तावित है।
इस मैदान पर पहला टी-20 मुकाबला 22 अप्रैल, 2010 में न्यूजीलैंड और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। यहां 14 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं। 11 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता और 2 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा है। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज (245/6, बनाम भारत, 2016) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर भारत (98/6, बनाम वेस्टइंडीज, 2019) के नाम दर्ज है।
इस मैदान पर हालिया वर्षों में खेले गए मैचों में पिच का एक समान व्यवहार देखने को मिला है। मैच के शुरुआती दौर में यहां बल्लेबाजों को लाभ मिलता है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच धीमी होती जाती है और गेंदबाज हावी होना शुरू हो जाते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 164 रन के आसपास रहता है। जो भी कप्तान टॉस जीतेगा निश्चित रूप से पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगा।
इस मैदान पर सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम दर्ज है। उन्होंने 5 मैच में 49.00 की औसत और 153.12 की स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज की ओर से जॉनसन चार्ल्स ने यहां सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 4 मैचों में 45.50 की औसत और 152.94 की स्ट्राइक रेट से 182 रन बनाए हैं। यहां तीसरे सबसे सफल बल्लेबाज रोवमन पॉवेल (157 रन, 6 मैच) हैं।
इस मैदान पर सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के सुनील नरेन के नाम दर्ज है। नरेन ने यहां 6 मैचों में 15.33 की औसत से 9 विकेट झटके हैं। भारतीय गेंदबाजों में यहां रवि बिश्नोई संयुक्त रूप से तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। बिश्नोई ने इस मैदान पर 2 मैच में 6 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने भी यहां 2 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved