नई दिल्ली। भारत ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित पहले वनडे मुकाबले में तीन रनों से शानदार जीत हासिल की थी. अब जीत के बावजूद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई वाली भारतीय टीम के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल टीम इंडिया(team india) पर पहले वनडे में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने पाया कि भारतीय टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका है, जिसके बाद टीम इंडिया को यह सजा सुनाई गई है. आईसीसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है.
A slow over rate in the first ODI against West Indies in Port of Spain has seen India cop a fine. #WIvIND | Details 👇 https://t.co/a3sZLuZJT7
— ICC (@ICC) July 24, 2022
बयान में कहा गया है, ‘खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़ी आईसीसी आचार संहित के नियम 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर गति के अपराध से जुड़ा है, खिलाड़ियों पर अपनी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.’
धवन ने दिखाया था शानदार खेल
पहले वनडे मुकाबले में भारत ने 50 ओवर्स में सात विकेट पर 308 रन बनाए. शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 97 रनों की पारी खेली थी. विंडीज की ओर से गुडाकेश मोती और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट चटकाए. जवाब में विंडीज की टीम 50 ओवर्स में 6 विकेट पर 305 रन ही बना पाईं. मेजबान टीम ओर से काइल मेयर्स ने 75 और ब्रैंडन किंग ने 54 रनों की पारी खेली थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved