अहमदाबाद। टीम इंडिया (team india) ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के तीसरे एवं आखिरी वनडे (3rd ODI) में वेस्टइंडीज (West Indies) को 96 रनों से हराकर सीरीज को क्लीन स्वीप (Clean sweep the series) किया है। आखिरी वनडे में भारत ने पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर (80) और ऋषभ पंत (56) के अर्धशतक की मदद से 265/10 का स्कोर बनाया। जवाब में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बीच कैरेबियाई टीम 169 पर ही सिमट गई।
भारत की खराब शुरुआत रही और 42 के स्कोर तक टीम ने रोहित (13), विराट (0) और शिखर धवन (10) के विकेट खो दिए। मुश्किल परिस्थितियों में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने अपने-अपने अर्धशतक लगाकर शतकीय साझेदारी की और भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज से जेसन होल्डर ने चार विकेट (4/34)झटके। जवाब में वेस्टइंडीज ने 25 तक अपने तीन विकेट खो दिए। इसके बाद भी विकेटों का क्रम जारी रहा और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
रोहित शर्मा और शिखर धवन की सलामी जोड़ी, पहली ऐसी जोड़ी बनी है, जिसने लगातार 10 सालों (2013-2022) में वनडे मैचों में भारत के लिए पारी की शुरुआत की है। अय्यर ने अपने वनडे करियर का नौवां अर्धशतक 74 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और 111 गेंदों में नौ चौकों की मदद से सर्वाधिक 80 रन बनाए। दूसरे छोर से पंत ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और 47 गेंदों में अपना पांचवा अर्धशतक बनाया। आक्रामक अंदाज में खेल रहे पंत ने 54 गेंदों में 56 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।
मैच में रोहित (13), शिखर (10) और कोहली (0) में से कोई भी बल्लेबाज 15 रन नहीं बना सका। यह 109 मैचों में पहली बार हुआ है जब ये तीनों बल्लेबाज एक साथ खेलते हुए 15 रन से नीचे आउट हुए हों। कोहली सिर्फ दूसरी गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। यह उनका भारतीय जमीं पर आठवां शून्य का स्कोर है। वह भारत में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले भारतीय हो गए हैं। कोहली ने इस वनडे सीरीज में कुल 26 रन बनाए। यह किसी भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कोहली का दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन हो गया है। कोहली के लिए सबसे खराब सीरीज 2012-13 में पाकिस्तान के खिलाफ (13 रन) रही थी।
पिछले मैच में घातक गेंदबाजी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने आज भी कमाल दिखाया और तीन विकेट (3/27) लिए। कृष्णा सात वनडे मैचों के बाद सर्वाधिक विकेट (18) वाले भारतीय गेंदबाज हो गए हैं। उन्होंने अजित अगरकर का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने शुरुआती सात वनडे के बाद 16 विकेट लिए थे। वहीं मोहम्मद सिराज ने भी तीन विकेट झटके जबकि दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved