• img-fluid

    Ind vs WI, 2nd Test: विराट कोहली ने 500वें मैच को बनाया यादगार, बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स

  • July 21, 2023

    पोर्ट ऑफ स्पेन (Port of Spain’)। भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (test series) का आखिरी मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल (Port of Spain’s Queen’s Park Oval) में है. पहले दिन (20 जुलाई) के खेल की समाप्ति तक भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 288 रन बना लिए थे. स्टम्प के समय विराट कोहली (Virat Kohli) 87 और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 36 रन पर नाबाद थे. यानी कोहली अपने इंटरनेशनल करियर के 76वें शतक से सिर्फ 13 रन दूर हैं।

    34 साल के कोहली ने 161 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए हैं. वहीं रवींद्र जडेजा ने अबतक 84 गेंदों का सामना किया है और उनके बल्ले से चार चौके निकले. जडेजा और कोहली के बीच अबतक पांचवें विकेट के लिए 201 गेंदों पर 106 रनों की साझेदारी हुई है. कोहली से पहले कप्तान रोहित शर्मा (80) और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (57) ने भी शानदार पारियां खेलीं. खेल के दूसरे दिन कोहली पर फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं।


    विराट ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड्स
    विराट कोहली के करियर का यह 500वां इंटरनेशनल मुकाबला है, जिसे उन्होंने शानदार पारी खेलकर यादगार बना दिया है. कोहली ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया. कोहली इस शानदार पारी के दौरान जैक्स कैलिस को पछाड़कर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर आ गए. विराट ने इस पारी के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए. विराट के अलावा भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ही ऐसा कर पाए हैं. यही नहीं विराट इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए।

    इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन
    34357- सचिन तेंदुलकर (भारत)
    28016- कुमार संगकारा (श्रीलंका)
    27483- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
    25957- महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
    25548- विराट कोहली (भारत)

    टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन (नंबर-चार)
    13492- सचिन तेंदुलकर (भारत)
    9509- महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
    9033- जैक्स कैलिस (साउथ अफ्रीका)
    7535- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)
    7097- विराट कोहली (भारत)

    यशस्वी-रोहित ने की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी
    मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उनका यह फैसला विंडीज टीम के लिए घातक साबित हुआ. मेहमान टीम के गेंदबाजों ने जरूर शॉर्ट गेंदें फेंकी, लेकिन रोहित और यशस्वी ने उनका सहजता से सामना किया. रोहित और यशस्वी ने मिलकर पहले विकेट के लिए139 रनों की साझेदारी की. यह पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर किसी भारतीय जोड़ी की बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप रही.

    भारत-पाकिस्तान के बीच होंगे 3 मुकाबले? एशिया कप का शेड्यूल घोषित
    पहले टेस्ट में यादगार शतक लगाने वाले यशस्वी ने अपनी फॉर्म बरकार रखी. उन्होंने 74 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक सिक्स शामिल रहा. वहीं रोहित शर्मा ने 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 143 गेंदों पर 80 रन बनाए. हालांकि इस पार्टनरशिप के दौरान यशस्वी को जीवनदान भी मिले. पारी के छठे ओवर में गली पोजीशन पर किर्क मैकेंजी ने उनका कैच टपका दिया. फिर पहले सत्र के आखिरी ओवर में जेसन होल्डर की गेंद पर एलिक अथानाजे ने उनका कैच छोड़ा।

    पोर्ट ऑफ स्पेन में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्नरशिप (विदेशी टीम)
    209 – ज्योफरी बॉयकॉट और डेनिस एमिस (इंग्लैंड, 1974)
    191 – आर्थर मॉरिस और कॉलिन मैकडोनाल्ड (ऑस्ट्रेलिया, 1955)
    139 – रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल (भारत, 2023)
    129 – माइकल एथर्टन और एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड, 1998)
    123 – सादिक मोहम्मद और माजिद खान (पाकिस्तान, 1977)

    Share:

    NASA के स्पेसकाफ्ट की टक्कर से चकनाचूर हुआ ऐस्टरॉइड, अंतरिक्ष में बिखरे पत्थर

    Fri Jul 21 , 2023
    वाशिंगटन (Washington)। पिछले साल जब अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (US space agency NASA) के एक अंतरिक्ष यान (Space ship) ने टक्कर मारकर एक ऐस्टरॉइड (asteroid) को सफलतापूर्वक अपने रास्ते से भटकाया तो इससे दर्जनों पत्थर अंतरिक्ष में बिखर (Dozens of stones scattered in space) गए। गुरुवार को सामने आईं हबल टेलिस्कोप की तस्वीरों में यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved