अहमदाबाद। पहले वनडे (1st ODI) में वेस्टइंडीज को हराने (Defeating West Indies) के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अब दूसरे मुकाबले के लिए तैयार है। सीरीज का दूसरा वनडे आज बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में मेजबान टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। दूसरी तरफ कीरोन पोलार्ड की अगुवाई में कैरेबियाई टीम सीरीज में बराबरी करने का प्रयास रखेगी।
दूसरे मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी। भारत ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की है। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया है। वहीं मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव और दीपक हूडा ने भी अच्छा योगदान दिया है। दूसरी तरफ गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए थे और अच्छी लय में दिखे हैं। टीम में केएल राहुल वापसी करेंगे।
वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने पहले वनडे में निराशाजनक प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी में जेसन होल्डर ने अर्धशतक लगाया था। उनके अलावा बाकी बल्लेबाज भारतीय फिरकी के सामने जूझते हुए नजर आए हैं। लम्बे समय के बाद टीम में वापसी करने वाले केमार रोच भी महंगे साबित हुए हैं। सीरीज में पिछड़ रही कैरेबियाई टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।
व्यक्तिगत कारणों से पहले वनडे में नहीं खेल पाने वाले उपकप्तान केएल राहुल टीम में वापस लौटे हैं। वहीं मयंक अग्रवाल ने भी अपना क्वारंटाइन पूरा किया है और दूसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में पसीना बहाया है। राहुल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन को पहले वनडे में मौका मिला था, जिन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 28 रन बनाए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved