मुंबई: भारत ने श्रीलंका (India Sri Lanka Match Live) को जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य दिया. भारत की ओर से शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने सबसे ज्यादा 92 और विराट कोहली (Virat Kohli) ने 88 रन बनाए. श्रेयस के बल्ले से भी 82 रन निकले. श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशान मदुशंका (Sri Lankan bowler Dilshan Madushanka) ने पांच खिलाड़ियों को चलता किया. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए बैक टू बैक छह मुकाबले जीते हैं.
अब भारत यदि आज जीत दर्ज कर लेता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना अनिवार्य है. वनडे मुकाबलों में भारत का पलड़ा श्रीलंका के खिलाफ भारी रहा है. भारत-श्रीलंका इससे पहले कुल 167 बार वनडे इंटरनेशनल में आमने-सामने हुए थे. इस दौरान भारतीय टीम ने 98 और श्रीलंका ने 57 वनडे मैचों में जीत हासिल की. वहीं 11 मुकाबलों का नतीजा नहीं निकला, जबकि एक मैच टाई भी रहा.
29 रन पर श्रीलंका के आठ विकेट गिरे, मोहम्मद शमी को मिली चौथी सफलता
22 रन के स्कोर पर श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा है. दुष्मंता चमीरा खाता खोले बिना आउट हो चुके हैं. उन्होंने छह गेंदों का सामना किया और लेग स्टंप के बाहर की गेंद पर राहुल ने उनका कैच पकड़ा. यह गेंद बेहद खराब थी, लेकिन किस्मत से शमी को इसमें भी विकेट मिल गया.
सिराज ने अपना तीसरा विकेट लेकर श्रीलंका की कमर तोड़ दी है. उन्होंने चौथे ओवर की पहली बॉल पर कप्तान कुसल मेंडिस को क्लीन बोल्ड किया. यह श्रीलंका को 3 रनों पर चौथा बड़ा झटका रहा.
मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में श्रीलंका को दूसरा बड़ा झटका दिया. उन्होंने सदीरा समरविक्रमा को श्रेयस अय्यर के हाथों स्लिप पर कैच आउट कराया.
भारत को पहली ही गेंद पर विकेट मिल गया. जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर पाथुम निसांका को आउट कर दिया. वह एलबीडब्ल्यू हुए. निसांक ने रिव्यू लिया लेकिन ये सफल नहीं रहा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved