img-fluid

IND vs SL: ईशान किशन को तेज बाउंसर से लगी सिर पर चोट, अस्‍पताल में कराना पड़ा भर्ती?

February 27, 2022

नई दिल्‍ली। ईशान किशन ( Ishan Kishan) श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला (India vs Sri Lanka) में खेले गए दूसरे टी20 मैच में फ्लॉप रहे। इस मैच में उनके सिर पर लाहिरू कुमार (Lahiru Kumar) की तेज बाउंसर भी लग गई, जिसने हर किसी को चिंता में डाल दिया. हालांकि तेज बाउंसर लगने के बाद उन्‍होंने बल्‍लेबाजी की, मगर खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद ईशान किशन को अस्‍पताल ले जाया गया है. जहां उन्‍हें पहले अस्‍पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया।


एक खबर के अनुसार सिर पर गेंद लगने के बाद ईशान को कांगड़ा के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। स्‍कैन होने के बाद अब उन्‍हें एहतियात के तौर पर नॉर्मल वार्ड में भर्ती कराया गया है। दरअसल 3.2 ओवर में लाहिरू ने 146 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से एक तेज बाउंसर फेंकी। जो ईशान के सिर पर लगी. गेंद लगने के बाद वो हेलमेट उतारकर वही बैठ गए थे।

गेंद लगने के बावजूद की बल्‍लेबाजी
फिजियो ने मैदान पर उनकी जांच की और फिर इसके बाद ईशान बल्‍लेबाजी के लिए तैयार हो गए। हालांकि वो अपनी पारी को ज्‍यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और छठे ओवर की पहली ही गेंद पर लाहिरू ने उन्‍हें आउट कर दिया. उन्‍होंने 15 गेंदों में 16 रन बनाए।

लाहिरू की गेंद पर शनाका ने मिड ऑन पर उनका आसान सा कैच लपका। दूसरे टी20 मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। श्रीलंका ने भारत ने 184 रन का लक्ष्‍य दिया था, जिसे रोहित शर्मा की टीम ने 17 गेंद पहले ही 3 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर ने 44 गेंदों पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज भी अपने नाम कर ली है।

Share:

Russia Ukraine War : राजधानी कीव को कब्‍जे पर लेने की रूस की कोशिश जारी, यूक्रेन के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम

Sun Feb 27 , 2022
कीव । यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kiev) को कब्जाने के लिए रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के सैनिकों के बीच संघर्ष तेज हो गया है. रूस के सैनिक भारी हथियारों के जरिए कीव पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं. वहीं यूक्रेन के सैनिक रूस को रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved