• img-fluid

    IND vs SL : भारतीय टीम ने देर शाम फ्लड लाइट्स में किया अभ्यास, 18 जुलाई को खेला जाएगा पहला मैच

  • July 16, 2021

     

    नई दिल्ली । भारत (India) और श्रीलंका (Srilanka) के बीच होने वाली वन डे (ODI) और टी20 (T20) सीरीज की तारीख अब करीब आ रही है. 18 जुलाई को सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया (Team India) तैयार हो रही है. भारतीय टीम ने सीरीज के शुरू होने से पहले देर शाम अभ्यास किया. खास तौर पर फ्लड लाइट्स में. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी में भारतीय टीम इंडिया तीन वन डे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को इस सीरीज के लिए  टीम इंडिया कोच (Team India Caoach) बनाया गया है.

    सीरीज में तीन वन डे मैच पहले खेले जाएंग, जो डे नाइट के होंगे. इसके शुरू होने का वक्त दोहपर बाद तीन बजे से हैं, वहीं टी20 सीरीज के मैच रात आठ बजे से शुरू होंगे. मैच रात में भी चलेंगे, जिसमें भारतीय टीम को फ्लड लाइट्स में खेलना है, ऐसे में जरूरी है कि खिलाड़ी दूधिया रोशनी में भी अभ्यास करें, ताकि मैच के दिन ज्यादा दिक्कत न हो. बीसीसीआई ने अपने ट्विट हैंडल से एक फोटो शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि नेट्स हिट करने का समय. फ्लड लाइट्स में हमारा पहला अभ्यास सेशन शुरू हो गया. तस्वीर में सभी खिलाड़ी एक गोले में खड़े हुए हैं और कोच राहुल द्रविड़ कुछ कहते हुए देखे जा रहे हैं. इस दौरे पर गए खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 के मैचों के बाद कोई मैच नहीं खेला है, जो कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था. इससे सस्पेंड हुए करीब दो महीने से भी ज्यादा का वक्त हो गया है. इसलिए सभी के लिए प्रैक्टिस जरूरी है. सीरीज के लिए आईपीएल के स्टार खिलाड़ी और युवा खिलाड़ियों का मौका दिया गया है. दौरे पर छह नए खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें अभी टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू करना है. देखना होगा कि टीम इंडिया के ये युवा किस तरह से अपनी तैयारी करते हैं. 


    भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का नया शेड्यूल 

    वन डे सीरीज का पूरा शेड्यूल 
    पहला वन डे मैच : 18 जुलाई 
    दूसरा वन डे मैच : 20 जुलाई 
    तीसरा वन डे मैच : 23 जुलाई 

    टी20 सीरीज
    पहला मैच : 25 जुलाई 
    दूसरा मैच : 27 जुलाई 
    तीसरा मैच :  29 जुलाई 

    Share:

    ईरान में फंसे पांच भारतीय नाविक, वतन वापसी के लिए PM मोदी से लगाई गुहार

    Fri Jul 16 , 2021
    तेहरान: ईरान (Iran) में पांच भारतीय नाविक फंस (Indian Sailors Stranded in Iran) गए हैं और उन्होंने मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से गुहार लगाई है. इन लोगों ने पीएम मोदी से गुहार लगाई है कि वे उन्हें भारत में वापस लाने में मदद करें और विदेशों में रोजगार देने के नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved