• img-fluid

    IND vs SL: काली पट्टी बांधकर खेलने उतरी भारतीय टीम, जानिए वजह

  • August 02, 2024

    नई दिल्ली। भारत-श्रीलंका (India-Sri Lanka) के बीच टी-20 सीरीज (T20 Series) के बाद वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार को सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium in Colombo) में खेला जा रहा है। जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करने उतरी है। भारतीय टीम इस मुकाबले में हाथ पर काली पट्टी बांधकर आई है।

    किसी मैच में अक्सर काली पट्टी का उपयोग खिलाड़ी किसी दिवंगत खिलाड़ी की याद में या फिर किसी विरोध के चलते पहनते हैं। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में काली पट्टी दिवंगत क्रिकेटर और पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ को श्रद्धांजलि देने के लिए पहनी है। कुछ खिलाड़ियों ने इसे कलाई में बैंड की तरह पहना है तो किसी ने बाजू में इसे बांधा है।


    बता दें कि पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और भारतीय टीम के कोच रहे अंशुमान गायकवाड़ का हाल ही में निधन हो गया था। वह ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने 71 की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। अंशुमान गायकवाड़ ने 1997 से 2000 के बीच दो बार भारतीय टीम की कोचिंग की थी। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने भारत के लिए 40 टेस्ट में 1985 और 15 वनडे में एक अर्धशतक के साथ 269 रन का योगदान दिया।

    इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऋषभ पंत को जगह नहीं दी है। उनकी जगह केएल राहुल को टीम में रखा गया है। जबकि ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे ने भी जगह बनाई है। वहीं श्रीलंका की टीम में मोहम्मद शिराज का डेब्यू हुआ है। दोनों टीमों के बीच ये सीरीज अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए अहम होगी।

    Share:

    वायनाड भूस्खलन पर वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को अपनी राय रखने से नहीं रोका जाएगा - मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन

    Fri Aug 2 , 2024
    वायनाड । मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने कहा कि वायनाड भूस्खलन पर (On Wayanad Landslide) वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों (Scientists and Experts) को अपनी राय रखने से (From expressing their Opinion) नहीं रोका जाएगा (Will Not be Stopped) । केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राज्य के मुख्य सचिव को राज्य आपदा प्रबंधन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved