नई दिल्ली । भारत (India) और श्रीलंका (Srilanka) के बीच होने वाली सीरीज के पहले मैच की तारीख करीब आ रही है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला वन डे मैच 18 जुलाई को खेला जाएगा. हालांकि पहले सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई को होना था, लेकिन इंग्लैंड (England) गई श्रीलंका टीम (Srilanka) में कुछ स्टाफ मैंबर कोरोना पॉजिटिव (corona positive) आ गए थे, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर इसमें बदलाव किया गया है. अब 18 जुलाई को पहला मैच होगा. इस बीच खास बात ये है कि इस सीरीज के शेड्यूल में ही बदलवा नहीं किया गया है, बल्कि मैचों के शुरू होने के समय में भी बदलाव कर दिया गया है. श्रीलंका क्रिकेट (Srilanka Cricket) ने खुद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज पांच दिनों के लिए टाल दी गई है, लेकिन भारतीय खिलाड़ी आराम न कर सामान्य स्तर अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा रहे हैं. श्रीलंका के कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के 13 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज अब 18 जुलाई से शुरू होगी. सोमवार को भारतीय टीम का नियमित नेट सत्र था. बीसीसीआई ने टीम के अभ्यास सेशन का एक वीडियो एक संदेश के साथ ट्वीट किया और कहा कि टीम जोरशोर से अभ्यास कर रही है. वीडियो में कप्तान शिखर धवन और उनके लड़कों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की पूरी दिनचर्या से गुजरते हुए दिखाया गया है.
श्रीलंका क्रिकेट (Srilanka Cricket) ने एक ट्विट किया है, जिसमें बताया गया है कि सभी वन डे मैच तीन बजे से शुरू होंगे. हालांकि पहला इनका वक्त ढाई बजे से बताया जा रहा था, लेकिन अब साफ हो गया है कि मैच दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होंगे, जो रात तक चलेंगे. वहीं टी20 मैच रात आठ बजे से शुरू होंगे. सभी मैचों का यही वक्त रखा गया है. पहले टी20 मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होने की संभावना जताई जा रही थी. ऐसे में अब नए समय को नोट कर लीजिए, ताकि आपसे मैच की एक भी गेंद न छूटे.
भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का नया शेड्यूल
वन डे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वन डे मैच : 18 जुलाई
दूसरा वन डे मैच : 20 जुलाई
तीसरा वन डे मैच : 23 जुलाई
टी20 सीरीज
पहला मैच : 25 जुलाई
दूसरा मैच : 27 जुलाई
तीसरा मैच : 29 जुलाई
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved