img-fluid

IND Vs SA: सेंचुरियन मैदान इंडिया के लिए लकी नहीं… इस मैच में टीम के लिए खतरे की घंटी, जानिए रिकॉर्ड

November 13, 2024

नई दिल्‍ली । भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका(Indian team and South Africa) के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली (played t20 series)जा रही है. शुरुआती दो मैचों के बाद दोनों टीमों(Both teams after two matches) के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. जबकि तीसरा मुकाबला आज (13 नवंबर) सेंचुरियन में खेला जाएगा। यह मैदान भारतीय टीम के लिए अनलकी रहा है. ऐसे में टीम के लिए इस रिकॉर्ड को खतरे की घंटी समझ सकते हैं. इस मैदान पर भारतीय टीम को साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन से भी बचकर रहना होगा, जिनका बल्ला जमकर चलता है।

सेंचुरियन में भारत ने कोई टी20 मैच नहीं जीता

SA के खिलाफ इंडिया के ये 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू


दरअसल, भारतीय टीम ने सेंचुरियन के इस सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में अब तक सिर्फ एक टी20 मुकाबला खेला है. 21 फरवरी 2018 को खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से हराया था. तब क्लासेन जीत के हीरो रहे थे और उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

क्लासेन ने इसी मैदान पर खेली थी तूफानी पारी

उस मैच में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 188 रन बनाए थे. मनीष पांडे ने 48 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली थी. जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 28 गेंदों पर 52 रन जड़ दिए थे. जवाब में अफ्रीकी टीम ने 18.4 ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया था।

इस मैच में अफ्रीका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज क्लासेन ने 30 गेंदों पर ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 69 रन जड़ दिए थे. इसके अलावा कप्तान जेपी डुमिनी ने 64 रन बनाए थे. उस पुरानी अफ्रीकी टीम 3 प्लेयर मौजूदा सीरीज में भी खेल रहे हैं. ये क्लासेन, डेविड मिलर और रीजा हेंड्रिक्स हैं. ऐसे में इस मैदान पर क्लासेन से भारतीय टीम को संभलकर रहना होगा।

भारत-अफ्रीका के बीच टी20 में हेड-टु-हेड

कुल टी20 मैच: 29
भारत जीता: 16
साउथ अफ्रीका जीता: 12
बेनतीजा: 1

अफ्रीका में भारतीय टीम का टी20 रिकॉर्ड

कुल टी20 मैच: 17
जीते: 11
हारे: 5
बेनतीजा: 1

भारत-साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड:

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैशाक, आवेश खान और यश दयाल.

साउथ अफ्रीकी टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला और ट्रिस्टन स्टब्स.

Share:

बिहार उपचुनाव में कुशवाहा वोटर पर सबकी नजर, भाजपा, जदयू और रालोमो के कोइरी नेताओं की साख लगी दांव पर

Wed Nov 13 , 2024
पटना । लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी लेनिनवादी (CPI-ML) और कांग्रेस (Congress) को मगध से शाहाबाद तक सीट दिलाने वाले कुशवाहा वोटर चार विधानसभा सीट (Assembly Seat) के उपचुनाव (By-elections) में किस तरह झुकेंगे, ये सवाल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कोइरी नेताओं को परेशान कर रहा है। भारतीय जनता […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved