नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa cricket team) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला (Third match of ODI series) आज 21 दिसंबर को खेला जाना है। सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में दोनों टीम आखिरी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ 8 विकेट से जीत मिली थी।
पहले दोनों वनडे में भारतीय टीम का मध्यक्रम कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। ऐसे में तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और संजू सैमसन आखिरी वनडे में बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे। मुकेश कुमार भी अब तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। उन्हें भी आखिरी मैच में अच्छा करना होगा।
संभावित एकादश: रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, केएल राहुल (विकेटकीपर और कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार।
दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को मिली जीत से टीम के हौसले बुलंद हैं। टोनी डी जोरजी अपनी शानदार फॉर्म आखिरी वनडे में भी जारी रखना चाहेंगे। इसके साथ ही नंद्रे बर्गर भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे। हेनरिक क्लासेन से टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर और तबरेज शम्सी।
दोनों टीमों के बीच अब तक 93 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दक्षिण अफ्रीका ने 51 में जीत दर्ज की और भारतीय टीम 39 मैच जीतने में ही सफल रही है। इनके अलावा 3 मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं। दक्षिण अफ्रीका की धरती पर दोनों टीमों के बीच 39 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से 26 में मेजबान टीम जीती है और 11 मैच भारत ने अपने नाम (बेनतीजा-2) किए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved