img-fluid

IND vs SA: टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के लिए किया ऐलान, केएल राहुल होंगे कप्तान, चोटिल रोहित हुए बाहर

December 31, 2021

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI series)  के लिए टीम इंडिया (team india) का ऐलान कर दिया है। केएल राहुल (KL Rahul) को वनडे टीम का कप्तान (captain) चुना गया है। 19 जनवरी से भारत साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगा। रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) चोट की वजह से वनडे सीरीज (series) नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले वो चोट की वजह से टेस्ट सीरीज (series) भी नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था। जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। शिखर धवन और युजवेंद्र (Yuzvendra)  चहल की टीम में वापसी हुई है।


मोहम्म शमी को वनडे सीरीज में आराम दिया गया है। शिखर धवन और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra) की टीम में वापसी हुई है। ये सीरीज इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) से लिमिटेड ओवर की कप्तानी वापस लेने के बाद ये भारत की पहली वनडे सीरीज हैं। रविचंद्रन अश्विन की लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप में उनकी टी-20 में वापसी हुई थी। ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन का तोहफा मिला है। भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। वाशिंगटन सुंदर को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है।


दक्षिण  अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम  

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

 

 

 

Share:

UP: CM योगी बोले 'भ्रष्टाचार की बदबू फैला रहा समाजवादी इत्र, कांग्रेस मरा हुआ सांप'

Fri Dec 31 , 2021
राय बरेली।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  ने शुक्रवार को कांग्रेस (Congress) के गढ़ रायबरेली (Rae Bareli) में कांग्रेस (Congress) पर ही हमला बोलते हुए पार्टी (Party) को मरा हुआ सांप और आतंकवाद, सांप्रदायिक (terrorism, communal)  दंगों और भ्रष्टाचार की जड़ बताया। उन्होंने समाजवादी पार्टी (SP)  पर भी तंज कसा और कहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved