• img-fluid

    IND vs SA: साउथ अफ्रीका 210 पर ढेर, रबाडा पर भारी पड़े बुमराह, भारत को 10 रन की बढ़त

  • January 13, 2022

    केपटाउन। टीम इंडिया (Team India) ने तीसरे टेस्ट ((India vs South Africa 3rd Test) में गेंदबाजों के दम पर शानदार वापसी की है. मैच के दूसरे दिन (India vs South Africa) बुधवार को मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम 210 रन बनाकर आउट हुई. कीगन पीटरसन ने 72 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 5 विकेट झटके. भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे. कागिसो रबाड़ा ने 4 विकेट लिए थे. इस तरह से भारत को 13 रन की बढ़त मिली. ऐसे में टेस्ट रोमांचक मोड़ पर आ गया है. तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी।


    मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में एक विकेट पर 17 रन से आगे खेलना शुरू किया. दिन के पहले ओवर में जसप्रीत बुमराह ने एडेन मार्करम (8) को बोल्ड किया. 17 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद नाइटवॉचमैन केशव महाराज (25) ने कुछ अच्छे हाथ दिखाए. उन्होंने 4 चौके जड़े. तेज गेंदबाज उमेश यादव ने उन्हें बोल्ड किया. टीम ने 45 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे.

    तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (42 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को पहली पारी में 210 रन पर ढेर कर 13 रन की बढ़त हासिल कर ली।भारत ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं। भारत के पास अब कुल 70 रन की बढ़त हो गयी है। मयंक अग्रवाल सात रन बनाकर कैगिसो रबादा की गेंद पर आउट हुए जबकि लोकेश राहुल 10 रन बनाकर मार्को यानसन का शिकार बने। दो विकेट 24 रन पर गिर जाने के बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 33 रन जोड़ डाले। स्टंप्स पर पुजारा 31 गेंदों में नौ रन और विराट 39 गेंदों में 14 रन बनाकर क्रीज पर थे। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने 17 अतिरिक्त रन देकर भारत के स्कोर को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया।

    Share:

    देश का औद्योगिक उत्पादन नवंबर महीने में 1.4 फीसदी बढ़ा

    Thu Jan 13 , 2022
    नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (fronts of economy) पर सरकार को राहत देने वाली खबर है। देश के औद्योगिक उत्पादन (country’s industrial production) में नवंबर, 2021 में 1.4 फीसदी की बढ़ोतरी (1.4 percent increase) दर्ज हुई है। पिछले साल नवंबर, 2020 में औद्योगिक उत्पादन में 1.6 फीसदी की गिरावट आई थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved