• img-fluid

    Ind vs SA : बारिश के कारण रद्द हुआ आखिरी T-20 मैच, सीरीज 2-2 से बराबर

  • June 20, 2022

    बैंगलुरु। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच पांचवां टी-20 मुकाबला (fifth t20 match) बारिश की भेंट (hit by rain) चढ़ गया है। बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में केवल 3.3 ओवरों का ही खेल हो सका और फिर बारिश के आ जाने के कारण मैच को रद्द घोषित (match declared canceled) करना पड़ा। आखिरी मुकाबला रद्द होने के कारण पांच मैचों की टी-20 सीरीज का अंत बराबरी पर हुआ है। दोनों ही टीमों ने सीरीज में दो-दो मैचो में जीत हासिल की थी।


    टॉस तय समय पर ही हुआ था, लेकिन मैच शुरु होने के ऐन वक्त पर बारिश शुरु हो गई। कुछ समय तक बारिश होने के बाद यह रुक गई थी, लेकिन मैच शुरु होने में 50 मिनट की देरी हो चुकी थी। ऐसे में अंपायर्स ने मैच को 19 ओवरों का कर दिया था। भारतीय टीम ने पहले ओवर में ही 16 रन बनाते हुए सकारात्मक शुरुआत भी की थी।

    भारतीय टीम ने 3.3 ओवर्स में 28 रनों के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे और बारिश फिर से लौट आई। खिलाड़ी केवल 17 मिनट तक ही मैदान में रह पाए थे और उन्हें फिर से वापस जाना पड़ा। इसके बाद बारिश लगातार होती रही। अंपायरों ने काफी समय तक इंतजार करने के बाद रात 09:35 बजे मैच को रद्द घोषित किया था। यह इसलिए हुआ क्योंकि पांच ओवर का मैच कराने का भी समय नहीं बचा था।

    पूरे सीरीज में भारत के लिए ओपनर के तौर पर खेलने वाले ईशान किशन ने सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए। किशन ने पांच मैचों में 41.20 की औसत के साथ 206 रन बनाए जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। वह सीरीज में 150 या उससे अधिक रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। हर्षल पटेल इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने चार पारियों में 7.23 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए सात विकेट चटकाए।

    Share:

    आतंकवाद को चीन की शै

    Mon Jun 20 , 2022
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक इधर ब्रिक्स का शिखर सम्मेलन होनेवाला है, जिसमें चीन और भारत के नेता आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाएंगे और उधर चीन ने पाकिस्तान के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को बड़ी राहत दिला दी है। अमेरिका और भारत ने मिलकर मक्की का नाम आतंकवादियों की विश्व सूची में डलवाने का प्रस्ताव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved