• img-fluid

    Ind vs SA : केएल राहुल का शानदार शतक, पहले दिन भारत ने बनाए तीन विकेट पर 272 रन

  • December 27, 2021

    सेंचुरियन। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (three match test series) का पहला मैच रविवार से सेंचुरियन में खेला जा रहा है। भारतीय टीम (Indian team) ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 272 रन बना लिए हैं। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (Opener KL Rahul) ने शानदार शतक लगाया है। वह 122 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके अलावा मयंक अग्रवाल ने 60 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने तीनों विकेट लिए हैं।


    मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। मैच का पहला सत्र भारत के नाम रहा है। पहले संत्र में दोनों ने 83 रन की साझेदारी की। दूसरे सत्र में मयंक अग्रवाल ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने भारत के स्कोर को बिना नुकसान के 100 रन के पार पहुंचाया। भारत का पहला विकेट मंयक अग्रवाल के रूप में गिरा। लुंगी एनगिडी ने मयंक को एलबीडब्ल्यू आउट किया। अग्रवाल ने 123 गेंद में 60 रन बनाए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लुंगी एनगिडी की अंदर आती हुई गेंद पर पुजारा के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद उनके पैर से लगकर हवा में उछल गई। शॉर्ट लेग में खड़े पीटरसन ने कैच पकड़कर उन्हें आउट किया।

    भारत को दो झटके लगने के बाद कप्तान विराट कोहली मैदान पर आए। उन्होंने केएल राहुल के साथ पारी को संभाला। इस बीच राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। चायकाल तक भारत ने आगे कोई विकेट नहीं गिरने दिया। तीसरे सत्र में भारत को 199 रन के कुल स्कोर पर तीसरा झटका लगा। कप्तान कोहली 35 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर कैच आउट हो गए।

    इसके बाद केएल राहुल ने टेस्ट में अपना सातवां शतक पूरा किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उनका पहला शतक है। भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 272 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    ई-कॉमर्स, जीएसटी पर केंद्र और राज्य सरकारों की चुप्पी से कारोबारी नाराज

    Mon Dec 27 , 2021
    – कैट 11-12 जनवरी को कानपुर में राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन का करेगा आयोजन नई दिल्ली। देश के ई-कॉमर्स व्यापार (e-commerce business) में विदेशी धन पोषित ई-कॉमर्स कंपनियों (e-commerce companies) की लगातार मनमानी, नियम और कानून का उल्लंघन, जीएसटी की दिन-प्रतिदिन बढ़ रही जटिलता ने देश के व्यापारी समुदाय को बर्बादी के चौराहे पर लाकर खड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved