img-fluid

IND vs SA: टेस्ट सीरीज नहीं जितने पर कोच Rahul Dravid ने Virat Kohli लगा दी क्लास, वीडियो वायरल

December 19, 2021

नई दिल्ली । टीम इंडिया (team india)  इसी महीने की 26 तारीख से साउथ अफ्रीका (South Africa)  के खिलाफ 3 मैचों (matches) की टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाली है। बता दें कि भारत आजतक दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीता है। लेकिन इस साल नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)  के साथ मिलकर कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli)  इस कारनामे को भी करना चाहते हैं। इसके लिए द्रविड़ खुद विराट कोहली पर काफी ध्यान लगाते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया की नेट प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया (video social media) पर शेयर किया। इस वीडियो में कोच राहुल द्रविड़ टीम के सभी खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तैयारी करवाते हुए नजर आए। खासकर द्रविड़ का सबसे ज्यादा ध्यान कप्तान विराट कोहली पर था। विराट पिछली बार साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के सबसे कामयाब बल्लेबाज थे. ऐसे में द्रविड़ ने टूर शुरू होने से पहले उनकी जमकर क्लास लगाई।


भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का पहला पूर्ण ट्रेनिंग सेशन शुरू हो चुका है। सुपरस्पोर्ट पार्क में कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कोचिंग के गुण सिखाए। अभ्यास मैच नहीं होने के कारण टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को जल्द पिचों के साथ अच्छा तालमेल करना होगा। यह टीम का पूर्ण ट्रेनिंग सत्र था, जहां उन्होंने मैदान में उतरने से पहले जॉगिंग और स्ट्रेचिंग का अभ्यास किया। वहां कोच द्रविड़ द्वारा कोहली को बल्लेबाजी के टिप्स देते हुए देखा गया, जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए आराम करने के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। मोहम्मद शमी, अश्विन और अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भी नेट्स पर गेंदबाजी की।

शनिवार को बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों का आसान वर्क आउट करने का वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें फुटबॉल का खेल भी शामिल था। भारत के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने इस बात पर जोर दिया था कि, मुंबई में खिलाड़ियों द्वारा तीन दिन के क्वारंटीन के बाद मैच का कठीन अभ्यास एक जोखिम भरा साबित हो सकता था, यही वजह है कि टीम ने शुक्रवार शाम को आसान अभ्यास किया। देसाई ने यह भी कहा कि भारतीय टीम जोहान्सबर्ग में 10 घंटे की यात्रा और साउथ अफ्रीका में क्वारंटीन के बाद खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए आसान अभ्यास कराए गए। इससे पहले मुंबई में भी वे मैच खत्म होने के बाद तीन दिनों के लिए क्वारंटीन में थे।

Share:

पुलिस का दावा कपूरथला में बेअदबी नहीं, कई हिरासत में; लोगों ने हाईवे किया जाम

Sun Dec 19 , 2021
चंडीगढ़. कपूरथला में हुई कथित बेअदबी (alleged sacrilege in Kapurthala) के मामले में युवक की मोबलिंचिग (mob lynching) को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. जिसके बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. कपूरथला के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख (SSP Harkamalpreet Singh Khakh) ने निजामपुर (Nizampur) में हुई कथित बेअदबी के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved