नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Indian wicketkeeper Rishabh Pant) ने सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच (centurion first test match) में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। ऋषभ पंत विकेट के पीछे सबसे तेज 100 शिकार करने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए। पंत हाल ही में उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर (Uttarakhand brand ambassador) भी बने हैं. इस उपलब्धि के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने भी उन्हें बधाई दी, लेकिन वह एक गलती कर बैठे।
दरअसल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ऋषभ पंत को 100 विकेट लेने के लिए बधाई. मुख्यमंत्री धामी की इस गलती को क्रिकेट फैंस ने तुरंत पकड़ लिया और उन्हें अपना यह ट्वीट डिलीट करना पड़ा. उल्लेखनीय है कि पंत गेंदबाज नहीं, बल्कि विकेटकीपर हैं।
पुष्कर सिंह धामी ने एक नया ट्वीट करते हुए अपनी गलती को सुधारा और ऋषभ पंत को उनके रिकॉर्ड के लिए बधाई दी।
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने 100 शिकार पूरे किए। ऋषभ पंत को यह मुकाम हासिल करने में सिर्फ 26 टेस्ट मैच खेलने पड़े. उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा. धोनी को अपने पहले 100 शिकार करने में 36 टेस्ट लगे थे. विश्व क्रिकेट में यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से (22 टेस्ट) एडम गिलक्रिस्ट और क्विंटन डिकॉक के नाम है।
कीपिंग में अपना शानदार करने वाले ऋषभ पंत पहली पारी में बल्लेबाजी में फेल रहे थे. हालांकि दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने 34 रनों की तेज पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका के लिए लक्ष्य 300 रनों से ज्यादा का करने में मदद की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved