नई दिल्ली (New Delhi)। भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच मंगलवार को सीरीज़ का दूसरा टी-20 मैच (Second T-20 match of the series) हुआ, ये मुकाबला भी पहले मैच की तरह बारिश की तरह प्रभावित रहा. टीम इंडिया (Team India.) के लिए यही बारिश हार का एक बड़ा कारण साबित हुई और साउथ अफ्रीका इस मैच को जीत गई. टीम इंडिया (Team India.) ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी की थी, लेकिन बीच में बारिश आ गई और ऐसे में साउथ अफ्रीका के लिए लक्ष्य को थोड़ा रिवाइज़ कर दिया गया. इसी का फायदा घरेलू टीम को मिला और मैच का नतीजा सभी के सामने है।
टीम इंडिया (Team India) के लिए इस मैच में बॉलर्स ही बुरा सपना बने और कहीं से भी भारतीय टीम मैच में नज़र नहीं आई. पहले मोहम्मद सिराज़ ने खराब शुरुआत दिलवाई और उसके बाद अर्शदीप सिंह एक बार फिर रन लुटवाने में आगे रहे, ऐसे में भारतीय टीम के पास वापसी का कोई मौका ही नहीं दिखा. अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने यहां पहले बल्लेबाज़ी की और 180 रनों का स्कोर बनाया।
टीम इंडिया की ओर से रिंकू सिंह सुपरस्टार रहे, जिन्होंने 39 बॉल में 68 रन बनाए जिसमें 9 चौक और 2 छक्के शामिल रहे. रिंकू सिंह के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 36 बॉल में 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इन्ही पारियों के दम पर टीम इंडिया 180 के स्कोर पर पहुंच पाई, जब भारतीय पारी का आखिरी ओवर चल रहा था उसी दौरान बारिश आई और खेल रोक दिया गया. शायद यहां से ही टीम इंडिया की हार भी तय हो गई थी, क्यूंकि इसके बाद टारगेट को रिवाइज़ किया गया।
अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने की धुनाई
साउथ अफ्रीका को बारिश की वजह से लक्ष्य कुछ अलग मिला, 15 ओवर में सिर्फ 152 रन. वर्ल्ड कप के दौरान या उससे पहले साउथ अफ्रीका ने जिस तरह की बल्लेबाज़ी की है, उसको देखकर तो यही लगता है कि ये उसके लिए आसान ही टारगेट था. और ऐस ही हुआ, क्यूंकि पहले ओवर से ही अफ्रीकी बल्लेबाज़ों ने अपने इरादे साफ कर दिए थे. मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में 14 रन लुटवा दिए, इसी के बाद अफ्रीका को मोमेंटम मिल गया।
साउथ अफ्रीकी टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में ही 78 रन बना लिए थे, ऐसे में यहां से उसकी जीत पक्की होती गई. साउथ अफ्रीका की ओर से रीज़ा हेंड्रिक्स ने 49, एडन मर्करम ने 30 रनों की पारी खेली. आखिर में डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स ने छोटी-छोटी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 3 ओवर में 27 रन लुटाए, जबकि अर्शदीप सिंह ने सिर्फ 2 ओवर में 31 रन लुटा दिए. यही दोनों इस मैच में भारतीय टीम के प्राइम बॉलर थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved