नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India and South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहटी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत को कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) और केएल राहुल(KL Rahul) ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की. वहीं इनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के बीच 8वें ओवर में मैच कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. दरअसल, 8वें ओवर के दौरान मैदान पर सांप (Snake) घुस गया. आपने क्रिकेट के मैदान पर अक्सर, कुत्ते, बिल्ली, मधुमक्खियों के कारण मैच रुकते देखा होगा, लेकिन लाइव मैच के दौरान मैदान पर जहरीले सांप (venomous snake) के कारण पहली बार मैच रुका होगा.
https://twitter.com/PrateekPratap5/status/1576576906010693632?s=20&t=3aIYBp6a8WpnGKjmF8yOOg
गुवाहटी में खेले गए इस दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से शिकस्त दी है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है. घर पर खेलते हुए टीम इंडिया पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है. टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 3 विकेट पर 237 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम डेविड मिलर के तूफानी शतक की बदौलत निर्धारित ओवरों में 221 रन ही बना सकी.
सूर्यकुमार यादव ने टी20 करियर का नौवां अर्धशतक लगाया
सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 करियर का नौवां अर्धशतक पूरा किया । उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली के बीच ने 41 गेंदों में 102 रन की शतकीय साझेदारी हुई । सूर्यकुमार 61 और विराट 40 रन बनाकर खेल रहे हैं।विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव तूफानी अंदाज में रन बनाते हुए नजर आये ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved