नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका (South Africa) ने 3 मैच की सीरीज के पहले वनडे (IND vs SA 1st ODI) में 19 जनवरी 2022 को भारत (team india) को 31 रन से हराया। सीरीज का पहला मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला गया। मेजबान टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 296 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन ही बना पाई।
इस तरह साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा और वान दर डूसेन ने शतक जड़े। भारत की ओर से शिखर धवन, विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतक लगाए। गेंदबाजी में महंगे साबित हुए शार्दुल ठाकुर ने वनडे इंटरनेशनल में पहली बार अर्शशतक लगाया। साल 2022 में भारतीय टीम की यह तीसरी हार है। पहले दो टेस्ट और अब यह तीसरा वनडे मैच।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में चार विकेट गंवाकर 296 रन बनाए थे। कप्तान तेम्बा बावुमा ने 110 रन और रसी वान डर डुसेन ने नाबाद 129 रन की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन ही बना सकी। भारत की ओर से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली 51 रन बना सके। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर 43 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे। यह वनडे में उनकी पहली फिफ्टी रही।
भारतीय टीम की यह पार्ल के बोलैंड पार्क मैदान पर 25 साल में पहली हार है। टीम इंडिया ने यहां चार मैच खेले हैं। 1997 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला गया पहला मुकाबला टाई रहा था। इसके बाद 2001 में भारत ने केन्या को 186 रन से हराया था। वहीं, 2003 में भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को 68 रन से हराया था। बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
धवन और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन भी जोड़े। ये दोनों जब तक क्रीज पर थे, तब तक मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा था। इन दोनों के जल्दी-जल्दी आउट होने के बाद शार्दुल ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। शार्दुल ने जसप्रीत बुमराह (नाबाद 14) के साथ 51 रन की अटूट साझेदारी करके हार के अंतर को कम किया।
इससे पहले डूसेन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंदों पर नाबाद 129 रन बनाए। वहीं टेम्बा बावुमा ने 110 रनों की पारी खेली। दोनों शतक लगाने वाले खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की। एक वक्त अफ्रीका का स्कोर था 3 विकेट पर 68 रन इसके बाद 272 रनों पर मेजबानों ने चौथा विकेट गंवाया।
भारत के लिए उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 48 रन देकर दो विकेट झटके और वह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। रविचंद्रन अश्विन ने भी 10 ओवर में 53 रन देकर एक विकेट अपने नाम किए। मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved