नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप (Asia Cup) में सुपर-4 का मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। ग्रुप राउंड में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में भारत (India) का पलड़ा भारी था। टीम को 5 विकेट से जीत मिली थी। इस पाकिस्तान बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगा। लेकिन उनके लिए राह आसान नहीं होने वाली। टीम इंडिया टी20 में हमेशा पाकिस्तान (Pakistan) पर भारी रही है। हालिया रिकॉर्ड और फॉर्म भी रोहित शर्मा की टीम के साथ है। आंकड़ों से समझिए क्यों टीम इंडिया जीत की दावेदार है।
आईसीसी रैंकिंग
आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग (ICC T20 Team Rankings) में भारत अभी दुनिया में नंबर एक पर है। वहीं पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। भारत के 271 तो पाकिस्तान के 260 रेटिंग पॉइंट ही हैं। इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है।
भारत 14 मैच से अजेय
भारतीय टीम को एशिया कप में लगातार 14 मैचों में जीत मिली है। 2016 और 2018 में हुए टूर्नामेंट में भारत बिना कोई मुकाबला हारे चैंपियन बना था।
एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 15 मुकाबले खेल गए हैं। भारत को 9 और पाकिस्तान को 5 में जीत मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा। पिछले चार मैच में भारत को जीत मिली है।
2022 में प्रदर्शन
पाकिस्तान ने इस साल सिर्फ 3 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसमें टीम को दो हार और एक जीत मिली है। दूसरी तरफ भारत ने 23 मैच खेले हैं, इसमें 18 जीत और 4 हार मिली। एक मैच बेनतीजा रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved