खेल

IND vs PAK: एक मैच में चमके, दूसरे में फ्लॉप; ये है टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कसूरवार

नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) ने एशिया कप के ग्रुप-स्टेज में भारत(India ) के हाथों मिली हार का हिसाब सुपर-4 में चुकता कर लिया. पाकिस्तान ने जीत के 182 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान की जीत में मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) के अर्धशतक की अहम भूमिका रही. उनके अलावा मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) ने भी 42 रन की अहम पारी खेली. भारत की हार की सबसे बड़ी कड़ी हार्दिक पंड्या रहे. इस मैच में उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों नहीं चली. उनके अलावा भी टीम इंडिया की हार के कई विलेन रहे.

पंड्या एक मैच में चमके, दूसरे में फ्लॉप
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के पहले मैच में जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था. उन्होंने नाबाद 33 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी लिए थे. लेकिन, सुपर-4 के मैच में वो इस प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे. वो खाता भी नहीं खोल पाए और गेंदबाजी में जमकर रन लुटाए. पंड्या ने 4 ओवर में ही 44 रन दिए और सिर्फ एक विकेट लिया.



भारतीय मिडिल ऑर्डर का फ्लॉप शो
रोहित शर्मा और केएल राहुल (Rohit Sharma and KL Rahul) की सलामी जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 30 गेंद में ही 54 रन जोड़े थे. लेकिन, मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने इस शुरुआत पर पानी फेर दिया. खासतौर पर पिछले मैच में तूफानी पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. उन्होंने 13 रन बनाए. इसका भारत को खामियाजा उठाना पड़ा.

पंत का पावर नहीं दिखा
ऋषभ पंत को इस मैच में दिनेश कार्तिक पर तरजीह मिली. लेकिन, वो इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. पंत महज 14 रन बनाकर आउट हो गए. वो जिस तरह से आउट हुए, उसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा काफी नाराज नजर नजर आए. पंत जब ड्रेसिंग रूम में लौटे तो रोहित ने उनकी जमकर क्लास लगाई.

अर्शदीप-भुवनेश्वर असरदार नहीं दिखे
दुबई के जिस विकेट पर पाकिस्तानी पेसर ने अच्छी गेंदबाजी की. उस पर अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर सिंह और संघर्ष करते नजर आए. भुवी नई गेंद से असरदार नहीं दिखे और बीच के ओवर में भी महंगे साबित हुए. भुवनेश्वर ने अपने आखिरी ओवर में तो 19 रन लुटा दिए. यह पाकिस्तानी पारी का 19वां ओवर था. इसके बाद आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 6 गेंद में 7 रन की दरकार थी, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. अर्शदीप ने आसिफ अली का एक कैच भी छोड़ा, जो भारत पर भारी पड़ा.

युजवेंद्र चहल भी नहीं चमके
युजवेंद्र चहल टी20 (Yuzvendra Chahal T20) में भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं. लेकिन, पाकिस्तान के खिलाफ वो छाप नहीं छोड़ पाए. उन्होंने 4 ओवर में 43 रन दिए और एक विकेट ही ले पाए. उनकी गेंदों पर पाकिस्तान बल्लेबाजों ने 6 चौके के साथ 1 छक्का मारा. वो बीच के ओवर में ही विकेट निकालने में नाकाम रहे. इसी वजह से बाबर के जल्दी आउट होने के बाद भी भारत पाकिस्तान पर दबाव नहीं बना पाया.

Share:

Next Post

विराट ने खराब समय का किया जिक्र, कहा- कई के पास नंबर, लेकिन सिर्फ धोनी का आया मैसेज

Mon Sep 5 , 2022
दुबई. विराट कोहली (Virat Kohli) खराब फॉर्म को पीछे छोड़ चुके हैं. टी20 एशिया कप (Asia Cup 2022) कप के लगातार दूसरे मैच में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि रविवार रात को भारतीय टीम को टूर्नामेंट में पहली हार मिली. पाकिस्तान ने भारत को (IND vs PAK) 5 विकेट से हराया. मैच में कोहली ने […]