नई दिल्ली (New Dehli) । भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर्स (cricketers) के बीच मैदान (Field) पर कड़ी प्रतिद्वंद्विता (rivalry) देखने को मिलती है लेकिन ऑफ द फील्ड (off the field) रिश्ते गर्मजोशी से भरे हैं। इसकी एक बानगी रविवार को उस वक्त नजर आई, जब पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन अफरीदी ने भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खास तोहफा दिया। यह गिफ्ट बुमराह के बेटे के लिए है। बता दें कि बुमराह हाल ही में पिता बने हैं। उनकी पत्नी संजना गणेशन ने पहले बच्चे को जन्म दिया। बुमराह के बेटे का नाम अंगद है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोशल मीडिया पर शाहीन का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहीन के हाथों में एक बॉक्स है और वह बुमराह के पास जाते हैं। शाहीन कहते हैं, ”भाई बहुत-बहुत मुबारक हो। यह आपके शहजादे के लिए है। अल्लाह आपके बच्चे को हमेशा खुश रखे।” बुमराह गिफ्ट लेने के बाद शाहीन को थैक्यू बोलते हैं और फिर लौट जाते हैं। शाहीन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया कि इसे ही सच्ची खेल भावना कहते हैं।
Spreading joy 🙌
Shaheen Afridi delivers smiles to new dad Jasprit Bumrah 👶🏼🎁#PAKvIND | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/Nx04tdegjX
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 10, 2023
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में कोलंबो के मैदान पर आमने-सामने हैं। बारिश के कारण रविवार को हाई-वोल्टेज मैच कंप्लीट नहीं हो सका। बारिश की वजह से जब खेल रुका तो भारत का स्कोर 24.1 ओवर में 147/2 था। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 16 रन बनाकर नाबाद हैं। ऐसे में अब दोनों टीम रिजर्व डे पर यानी सोमवार को टकराएंगी। मैच वहीं से शुरू होगा, जहां रुका था। कप्तान रोहित शर्मा (49 गेंदों में 56 रन, छह चौके, चार सिक्स) और शुभमन गिल (52 गेंदों में 58 रन, 10 चौके) ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved