नई दिल्ली (New Delhi)। क्रिकेट (Cricket)जगत में भारत (India)और पाकिस्तान(Pakistan) के बीच टक्कर का फैन्स(Takkar fans) को बेसब्री से इंतजार होता है। दोनों टीमों (both teams)के बीच आखिरी (टेस्ट) मैच 2006 या 2008 (2007) में खेला गया था। तब तीन मैच की इस सीरीज को भारत से 1-0 से जीता था। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं खेली गई है।
वनडे और टी20 क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी सीरीज 2012-13 में खेली गई थी। तब पाकिस्तान टीम भारत दौरे पर आई थी। उस वक्त दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज के लिए आई थी। इसके बाद से ही दोनों टीमों के बीच किसी भी प्रकार की द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई।
आईसीसी और एशियाई टूर्नामेंट में ही होती है टक्कर
बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें सिर्फ आईसीसी और एशियाई टूर्नामेंट में ही आमने-सामने आती हैं। मगर अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने पोजिटिव जवाब दिया है
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने Club Prairie Fire पॉडकास्ट में रोहित से पूछा कि क्या भारत पाकिस्तान का नियमित रूप से खेलना टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा होगा? इस पोडकास्ट में उनके साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट भी साथ रहे।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़िया मुकाबला रहेगा
इसके जवाब में रोहित ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से इसमें भरोसा करता हूं। वे एक अच्छी टीम है। उनके पास जबरदस्त बॉलिंग लाइन अप है। मुझे लगता है कि यह बढ़िया मुकाबला रहेगा, विशेष रूप से जब आप विदेशी कंडीशन में खेलते हैं। यह कमाल का होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी (टेस्ट) मैच 2006 या 2008 (2007) में खेला गया था। तब वसीम जाफर ने कोलकाता में डबल सेंचुरी लगाई थी।’
‘यह एक जबरदस्त भिड़ंत रहेगी तो क्यों नहीं’
क्या वो पाकिस्तान से रेगुलर सीरीज देखना चाहते हैं? इसके जवाब में रोहित ने कहा, ‘मुझे अच्छा लगेगा। आखिरकार हम टक्कर देखना चाहते हैं। मेरा मानना है कि दोनों टीमों के बीच यह जबरदस्त मुकाबला रहेगा। हम उनसे आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हैं। इसलिए इसका कोई मतलब नहीं है। मेरी केवल शुद्ध क्रिकेट में दिलचस्पी है। मैं किसी और चीज को नहीं देख रहा। यह शुद्ध क्रिकेट है। बल्ले और गेंद के बीच मुकाबला। यह एक जबरदस्त भिड़ंत रहेगी तो क्यों नहीं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved