• img-fluid

    Ind Vs Pak CWG: भारत के दीपक पूनिया ने किया कमाल, पाकिस्तान के रेसलर को हराकर गोल्‍ड मेडल जीता

  • August 06, 2022

    नई दिल्ली। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत के लिए मेडल की बरसात हो रही है. शुक्रवार को रेसलिंग (wrestling) में टीम इंडिया ने लगातार मेडल जीते हैं और अंत में दीपक पूनिया ने पाकिस्तान के रेसलर को हराकर भी गोल्ड मेडल जीता.

    दीपक पूनिया ने 86 किग्रा. फ्री-स्टाइल कुश्ती में पाकिस्तान(Pakistan) के मोहम्मद इनाम को 3-0 से मात दी. पूरे मैच में दीपक पूनिया हावी नज़र आए और पाकिस्तानी रेसलर दीपक के दांव के आगे थके हुए नज़र आए.

    कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत(India ) के अभी तक 9 गोल्ड मेडल मैच हो गए हैं. इसमें से तीन शुक्रवार को ही रेसलिंग में आए हैं, अब भारत के कुल मेडल की संख्या 24 पहुंच गई है और वह टॉप-5 में पहुंच गया है.



    इस तरह दीपक ने हासिल किए 3 प्वाइंट
    भारत के दीपक पूनिया (Deepak Poonia) की ओर से आक्रामक शुरुआत की गई, सबसे पहले प्वाइंट भारत को ही मिला. इसके बाद पाकिस्तानी रेसलर को डिफेंस मोड में जाने का घाटा मिला और इससे भारत के दीपक पूनिया को एक और प्वाइंट मिला.

    पहले राउंड के बाद ही पाकिस्तानी रेसलर थके हुए नज़र आए और कोई भी आक्रामक दांव नहीं खेल सके. इसी का फायदा दीपक पूनिया को मिला, जिन्होंने दोनों राउंड में बढ़त बनाए रखी और अंत में इस मैच को 3-0 से अपने नाम कर लिया.

    रेसलिंग मैच से जुड़े अन्य अपडेट के लिए क्लिक करें
    23 साल के दीपक पूनिया की बात करें तो उन्होंने 86 किलो भारवर्ग के सेमीफाइनल में कनाडा (Canada) के अलेक्जेंडर मूरे को 3-1 से मात देकर फाइनल तक का सफर तय किया. इससे पहले उन्होंने अंतिम-8 में सिएरा लियोन के शेकू कासेगबामा को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से मात दी. जबकि प्री-क्वार्टरफाइनल में वह न्यूजीलैंड के मैथ्यू ऑक्सेनहम पर हावी रहे.

    शुक्रवार को हुए रेसलिंग के मुकाबले में भारत की ओर से बजरंग पूनिया ने गोल्ड, साक्षी मलिक ने गोल्ड और अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल जीता है. भारत को पहले ही रेसलिंग में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी और सबकुछ उम्मीद के मुताबिक ही हुआ है.

    Share:

    पंचायत चुनाव जीता पत्नियों ने, पतियों ने ली पद की शपथ

    Sat Aug 6 , 2022
    दमोह। मध्‍यप्रदेश में पिछले माह ही त्रिस्‍तरीय चुनाव संपन्‍न (three-tier election) हुए हैं जिसके बाद अब शपथ लेने का सिलसिला चल रहा है। गत दिवस मध्य प्रदेश के दमोह में नगर पालिका परिषद (Municipal Council in Damoh) में कांग्रेस ने जीत का परचम लहरा दिया। कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार श्रीमती मंजू वीरेंद्र राय ने 24 मत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved