• img-fluid

    IND vs PAK Asia Cup 2022 : दस माह बाद आमने-सामने होंगे भारत-पाक, यहां देखें Live महामुकाबला

  • August 28, 2022

    नई दिल्‍ली । भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच एशिया कप (Asia Cup) का दूसरा मुकाबला दुबई (Dubai) में रविवार को खेला जाएगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। दस माह बाद दोनों देश आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों इसी मैदान पर 24 अक्तूबर 2021 में टी-20 विश्वकप में खेले थे, जिसमें पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। दोनों ही टीमें एशिया कप का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार हैं। यह मैच जीतने वाली टीम खिताब की तरफ एक कदम बढ़ा देगी। दोनों टीमों के प्रमुख गेंदबाज चोट की वजह से बाहर हैं। इसके बावजूद कांटे की टक्कर होना तय है।

    पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं तब विराट कोहली कप्तान थे। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही बता दिया था कि वह टूर्नामेंट के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे। उनके लिए बतौर कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी मैच भूलने वाला रहा। टीम इंडिया पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारी थी। टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा नियमित कप्तान बने। इस रोहित के ऊपर पाकिस्तान से बदला लेने की जिम्मेदारी है।


    आइए जानते हैं इस मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी…

    कब होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच?
    भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का दूसरा मुकाबला 28 अगस्त यानी आज रविवार को खेला जाएगा।

    कहां खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच?
    भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

    कब शुरू होगा भारत और पाकिस्तान का मुकाबला?
    भारत और पाकिस्तान के मैच में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

    कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
    एशिया कप के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। आप स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट एचडी पर यह मैच देख सकते हैं।

    फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
    इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।

    फ्री में कैसे देखें मैच?
    डीडी फ्री डिश में इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा। डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। ऐसे में आप बिना कोई पैसा दिए इस सीरीज के मैच देख सकते हैं।

    दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अश्विन/आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

    पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी।

    Share:

    हिजाब मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होगी सुनवाई, जानिए पूरा मामला

    Sun Aug 28 , 2022
    नई दिल्‍ली। कर्नाटक में चल रहे हिजाब (Hijab) विवाद मामले की सुनवाई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में होगी। याचिकाकर्ताओं ने कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka HC) के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें स्कूल-कॉलेजों में यूनिफॉर्म के पूरी तरह पालन का राज्य सरकार के आदेश को सही ठहराया गया था। आपको बता दें कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved