नई दिल्ली । भारतीय टीम (Indian Team)इस समय अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ (against New Zealand)3 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) खेल रही है. इसका दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
इस मैदान पर भारतीय टीम का टेस्ट फॉर्मेट में मिला-जुला प्रदर्शन ही रहा है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम अपना पहला टेस्ट खेलने उतरेगी. मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
पिछले टेस्ट में चला था कोहली का बल्ला
अब पुणे टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में बराबरी पर आना चाहेगी. बता दें कि पुणे स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले, जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली थी. इस मैदान पर भारतीय टीम ने अपना आखिरी टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर 2019 में खेला था।
— BCCI (@BCCI) October 22, 2024
यह मैच भारतीय टीम पारी और 137 रनों के अंतर से जीती थी. इस मुकाबले में विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे, जिन्होंने बतौर कप्तान नाबाद 254 रनों की पारी खेली थी. कोहली इस बार भी टीम में हैं. ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह अच्छी खबर है।
कीवी टीम के लिए भी एक अच्छी खबर
दूसरी ओर न्यूजीलैंड के लिए भी एक खुशखबरी वाली बात है. दरअसल, भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना पहला टेस्ट फरवरी 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस मैच को कंगारू टीम ने 333 रनों से जीता था. न्यूजीलैंड भी ऑस्ट्रेलियाई महाद्वीप से आती है. ऐसे में यदि वो भी दमदार खेल दिखाती है, तो मैच जीत सकती है. इस तरह यह उसके लिए अच्छी खबर है।
पुणे में भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड
कुल टेस्ट: 2
जीते: 1
हारे: 1
टेस्ट सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड के स्क्वॉड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर
न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन और विल यंग.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved