नई दिल्ली। टीम इंडिया अब अपने अगले मुकाबले के लिए तैयार हो रही है। बांग्लादेश को पुणे में मात देने के बाद भारतीय टीम का कारवां अब सीधे धर्मशाला की ओर रवाना हो रहा है, जहां रविवार यानी 22 अक्टूबर को टीम इंडिया न्यूजीलैंड से भिड़ती हुई नजर आने वाली है। आईसीसी विश्व कप 2023 प्वाइंट्स टेबल की नंबर एक और दो आमने सामने होंगी। वैसे भी टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से साल 2019 की हार का बदला भी चुकता करना है।
भारतीय अभी तक लय में नजर आ रही है और सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि इस बीच दिक्कत ये है कि हार्दिक पांड्या अब अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। हार्दिक पांड्या केवल बॉलर और बैटर ही नहीं, टीम के उपकप्तान भी हैं। ऐसे में सवाल ये है कि अगले मैच में हार्दिक पांड्या की जगह किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी।
हार्दिक पांड्या आईसीसी विश्व कप 2023 में उस दौरान चोटिल हो गए, जब वे अपना पहला ही ओवर डाल रहे थे। तीन गेंद बाद ही उनके पैर में मोच आ गई और उन्हें बाहर जाना पड़ा। बाकी तीन बॉल विराट कोहली ने डाली। इसके बाद आज ही बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर ये साफ कर दिया कि हार्दिक पांड्या टीम के साथ धर्मशाला नहीं जा रहे हैं। वे अब सीधे लखनऊ पहुूंचेंगे, जहां भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। लेकिन सवाल यही कि उनकी जगह अब प्लेइंग इलेवन में कौन खेलेगा। क्या सूर्यकुमार यादव को वनडे विश्व कप में डेब्यू करने का मौका मिला या फिर ईशान किशन को मिडल आर्डर में बल्लेबाजी का मौका मिलेगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में कौन खेलेगा और कौन नहीं, इसका फैसला पिच देखने के बाद किया जाएगा। वैसे भी धर्मशाला की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। जहां बॉल स्विंग होती है। ऐसे में ये तो पक्का है कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के साथ शार्दुल ठाकुर जरूर खेलेंगे। वैसे भी हार्दिक पांड्या के रूप में एक बल्लेबाज बाहर हो गया है, इसलिए बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए ठाकुर का खेलना करीब करीब पक्का है।
अगर बल्लेबाजी को और भी ठोस करने की कोशिश की गई तो रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया जा सकता है। वे विकेट निकालने के साथ साथ रन भी बना लेते हैं। वहीं अगर पिच पर पेसर्स के लिए मदद रही तो फिर मोहम्मद शमी की भी एंट्री हो सकती है। यानी माना जाना चाहिए कि सूर्यकुमार यादव को विश्व कप डेब्यू और ईशान किशन को दोबारा प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका शायद न मिल पाए। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और बाकी टीम मैनेजमेंट क्या फैसला करता है, ये अभी से कह पाना काफी मुश्किल है। क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा जब टॉस के लिए आएंगे, तभी इस पर खुलासा होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved