img-fluid

Ind vs NZ: मुम्बई में आज से तीसरा टेस्ट शुरू, न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग

November 01, 2024

मुम्बई। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Live Score 3rd Test) तीन मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी, शुक्रवार 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो गया है। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (New Zealand captain Tom Latham.) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है। कीवी टीम में दो बदलाव हुए हैं, मिचेल सेंटनर और टिम साउदी की जगह ईश सोढ़ी और मैट हैनरी को जगह मिली है। वहीं टीम इंडिाय एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग XI में मौका मिला है।


टीम इंडिया (Team India.) इस मैच में लाज बचाने के लिए मैदान में है। पहले 2 मुकाबला हारकर भारत पहले ही सीरीज गंवा चुका है, ऐसे में आखिरी मैच जीतकर रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड की नजरें सूपड़ा साफ होने से बचने पर होगी। इसी के साथ टीम इंडिया की WTC में नंबर-1 की कुर्सी भी दांव पर होगी। अगर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट भी हारता है तो वह WTC पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान खो देगा।

विराट कोहली आज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की 600वीं पारी खेलेंगे। वह सचिन तेंदुलकर (782 वर्ल्ड रिकॉर्ड) और राहुल द्रविड़ (605) के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बनेंगे। डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भारत की नंबर-1 की कुर्सी खतरे में है। अगर मुंबई टेस्ट में भी भारत हारता है तो वह सीरीज तो 0-3 से गंवाएगा ही साथ ही डब्ल्यूटीसी में नंबर-1 का ताज भी खो बैठेगा।

रिपोर्ट्स हैं कि जसप्रीत बुमराह मुंबई टेस्ट नहीं खेलने वाले हैं इस वजह से वह टीम का साथ छोड़ अहमदाबाद अपने घर लौट गए हैं। टीम मैनेजमेंट आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए बुमराह को आराम देना चाहता है।

Share:

दीवाली पर शेयर मार्केट में आयी भारी गिरावट, अडानी-अंबानी से लेकर कई अरबपतियों को घटी दौलत

Fri Nov 1 , 2024
नई दिल्‍ली । भारत (India) में जब लोग गुरुवार रात दीवाली (Diwali) मना रहे थे तब अमेरिकी शेयर मार्केट (US stock market) में गिरावट का तूफान चल रहा था। डाऊ जोंस इंडस्ट्रीयल एवरेज 0.90 पर्सेंट लुढ़क कर 41763 के लेवल पर बंद हुआ। एसएंडपी ने 1.86 पर्सेंट का गोता लगाकर 5705 पर बंद हुआ था […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved