• img-fluid

    IND vs NZ Test : टीम इंडिया 46 पर ऑलआउट, भारत में सबसे खराब प्रदर्शन, टेस्ट में सबसे कम स्कोर

  • October 17, 2024

    बेंगलुरु. भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. आज (17 अक्टूबर) मैच का दूसरा द‍िन रहा. जहां भारतीय टीम (Team India) महज 46 रनों पर ऑलआउट (all out) हो गई. यह भारत का अपना तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. वहीं भारत की धरती पर यह सबसे कम क‍िसी टीम का स्कोर है. भारतीय टीम के पांच बल्लेबाज 0 पर आउट हुए. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी सबसे सफल गेंदबाज रहे. ज‍िन्होंने कुल 5 व‍िकेट हास‍िल क‍िए. विलियम ओरोर्के को कुल 4 सफलताएं म‍िली.

    इस मुकाबले के लिए टीम इंड‍िया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिले. सरफराज खान की इंजर्ड शुभमन ग‍िल की जगह टीम में वापसी हुई. कुलदीप को आकाश दीप की जगह तीसरे स्पिनर के तौर पर चुना गया है.



    न्यूजीलैंड की टीम अब तक भारतीय जमीन पर कोई भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. इस बार दोनों टीमों के बीच 13वीं टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है. जबकि कीवी टीम की कमान टॉम लैथम संभाल रहे हैं.

    बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम ने बेहद शर्मनाक खेल द‍िखाया और पूरी टीम महज 46 रनों पर 31.2 ओवर्स में ऑलआउट हो गई. यह भारत का अपना तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. वहीं भारत की धरती पर यह सबसे कम क‍िसी टीम का स्कोर है.

    मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता.न्यूजीलैंड ने शुरुआती 6 ओवर्स में काफी कसी गेंदबाजी की और भारतीय टीम महज 9 रन ही बना सकी. शुरुआती दवाब का असर रोहित पर द‍िखा और वह ट‍िम साउदी की अंदर आती गेंद पर महज 2 रन पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद व‍िराट कोहली (0) और सरफराज खान भी (0) पर आउट हो गए. एक समय भारत का स्कोर 9-0 था, वहीं 10 रन आते-आते तीन विकेट ग‍िर गए.

    इसके बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल (13) ने कुछ देर तक पारी संभाली. लेकिन जायसवाल विलियम ओरोर्के की गेंद पर एजाज पटेल को कैच थमा बैठे. भारतीय टीम को इस तरह 31 रन पर चौथा झटका लगा. इसके कुछ देर बाद ही केएल राहुल (0) भी पांचवे विकेट के रूप में 33 रन पर आउट हो गए. टीम इंड‍िया के स्कोर में महज 1 रन और जुड़ा था और गैरज‍िम्मेदाराना शॉट खेलकर रवींद्र जडेजा भी डक पर आउट हो गए. लंच के बाद आए रव‍िचंद्रन अश्व‍िन (0) पहली ही गेंद पर मैट हेनरी की गेंद पर ग्लेन फ‍िल‍िप्स को कैच दे बैठे.

    भारतीय पारी के दौरान के केवल ऋषभ पंत थोड़ी लय में लग रहे थे लेक‍िन वह भी 20 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर कप्तान टॉम लैथम का कैच थमा बैठे. वह आउट होने वाले आठवें ख‍िलाड़ी रहे. जसप्रीत बुमराह (1) आउट होने वाले नौवें ख‍िलाड़ी रहे. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी को 5, टिम साउदी, को 1 और विलियम ओरोर्के को 4 व‍िकेट म‍िले.

    बेंगलुरु पहला द‍िन बार‍िश से धुला
    पहले द‍िन बार‍िश के कारण धुला मैच कल (16 अक्टूबर) मैच का पहला दिन था. लेक‍िन बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच का पहला द‍िन बार‍िश के कारण धुल गया. बार‍िश का कहर इस कदर था कि टॉस भी नहीं हो सका. मैदान पर पूरे द‍िन बार‍िश की वजह से कवर्स मौजूद थे. कई बार ऐसा अपडेट भी आया क‍ि मैच शुरू हो सकता है, लेक‍िन करीब ढाई बजे मैच के प्रसारण के दौरान पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटेर सबा करीम ने घोषणा की 16 अक्टूबर का खेल रद्द हो गया है.

    Share:

    Haryana: नायबसिंह सैनी ने दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, प्रधानमंत्री रहे मौजूद

    Thu Oct 17 , 2024
    चंडीगढ़. नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) दूसरी बार हरियाणा (Haryana) मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में शपथ ली. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) और भाजपा (BJP) के अन्य शीर्ष नेता मौजूद रहे. पंचकूला आयोजित इस समारोह में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved